मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसने शिक्षक समुदाय की गरिमा को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ CAC और शासकीय प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी के शिक्षक जगतनाथ साकेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑर्केस्ट्रा मंच पर लड़कियों के साथ नाचते, गाली-गलौज करते और नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। मंच पर ही हाथापाई की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई हैं।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। आम जनता से लेकर शिक्षाविद तक इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जब इस मामले में हनुमना BRC से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने शिक्षक का बचाव करते हुए कहा, “अवकाश के दिन चल रहे हैं, एंजॉय न करें क्या? क्या शिक्षक हो जाने से सारी इच्छाएं मर जाती हैं?”
ये भी पढ़ें- सड़क पर संबंध बनाने वाले नेताजी के साथ आखिर कौन थी वो महिला, पुलिस ने किया ये बड़ा दावा
BRC का यह गैरजिम्मेदाराना बयान आग में घी डालने जैसा साबित हुआ है। मामला सिर्फ शिक्षक की मर्यादा भंग करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि BRC पर एक पत्रकार को पैसे देकर खबर दबाने का भी आरोप सामने आया है, जिससे पूरे शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।