{"_id":"68346bd0eb8edf3344003d83","slug":"police-exposed-the-theft-of-27-lakh-50-thousand-rupees-from-a-gold-and-silver-jewelery-trade-dewas-news-c-1-1-noi1389-2991346-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: सोने-चांदी आभूषण के व्यापारी से की गई 27 लाख 50 हजार की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: सोने-चांदी आभूषण के व्यापारी से की गई 27 लाख 50 हजार की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Mon, 26 May 2025 10:56 PM IST
सीहोर जिले के बकतरा स्थित सराफा चौक में बालाजी ज्वेलर्स के संचालक अनुज कुमार सोनी से 27 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी लूट का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने अब सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 24 अप्रैल को हुई, जब व्यापारी ने इंदौर स्थित व्यापारियों व कारीगरों को आभूषण रिपेयरिंग के लिए बस पार्सल के माध्यम से भेजे थे। पार्सल में 24.10 लाख रुपये के आभूषण और 3.40 लाख रुपये नगद रखे गए थे।
व्यापारी के अनुसार, मालवीय बस से बकतरा से इंदौर भेजा गया पार्सल 25 अप्रैल को गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जांच में पता चला कि बरेली से इंदौर जा रही उसी बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जो रात करीब 2:15 बजे खातेगांव स्थित जयसवाल ढाबे पर उतर गए। पार्सल चोरी की आशंका को लेकर खातेगांव थाने में FIR दर्ज की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देशन में चार विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने करीब 30 दिनों तक 50 पुलिसकर्मियों के साथ दो राज्यों और छह जिलों में जांच की। जांच के दौरान 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भोपाल निवासी दो आरोपियों मंगल कुचबंदिया और आजाद सिंह को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने पहले रेकी की और फिर योजना बनाकर बस से पार्सल चोरी किया। दोनों के खिलाफ पहले से एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनसे चोरी गए आभूषण बरामद कर लिए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस सफलता के लिए एसपी गहलोत ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।