सीहोर जिले के बकतरा स्थित सराफा चौक में बालाजी ज्वेलर्स के संचालक अनुज कुमार सोनी से 27 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी लूट का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने अब सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 24 अप्रैल को हुई, जब व्यापारी ने इंदौर स्थित व्यापारियों व कारीगरों को आभूषण रिपेयरिंग के लिए बस पार्सल के माध्यम से भेजे थे। पार्सल में 24.10 लाख रुपये के आभूषण और 3.40 लाख रुपये नगद रखे गए थे।
व्यापारी के अनुसार, मालवीय बस से बकतरा से इंदौर भेजा गया पार्सल 25 अप्रैल को गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जांच में पता चला कि बरेली से इंदौर जा रही उसी बस में दो संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जो रात करीब 2:15 बजे खातेगांव स्थित जयसवाल ढाबे पर उतर गए। पार्सल चोरी की आशंका को लेकर खातेगांव थाने में FIR दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें-आपसी झगड़े में गुस्साए पति ने काट दी पत्नी की नाक, महिला की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देशन में चार विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने करीब 30 दिनों तक 50 पुलिसकर्मियों के साथ दो राज्यों और छह जिलों में जांच की। जांच के दौरान 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भोपाल निवासी दो आरोपियों मंगल कुचबंदिया और आजाद सिंह को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें-सड़क पर संबंध बनाने वाले नेताजी के साथ आखिर कौन थी वो महिला, पुलिस ने किया ये बड़ा दावा
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने पहले रेकी की और फिर योजना बनाकर बस से पार्सल चोरी किया। दोनों के खिलाफ पहले से एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनसे चोरी गए आभूषण बरामद कर लिए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस सफलता के लिए एसपी गहलोत ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
Next Article
Followed