{"_id":"686cd63fb0631901bc0d2131","slug":"video-the-day-when-the-tourist-spot-khajjiar-got-the-title-of-mini-switzerland-was-celebrated-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chamba; पर्यटन स्थल खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड की उपाधि मिलने का दिवस मनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba; पर्यटन स्थल खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड की उपाधि मिलने का दिवस मनाया
चलो चंबा अभियान के तहत विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड की उपाधि मिलने का दिवस मनाया गया। यह दिवस नॉट ऑन मैप संस्था की ओर से मनाया गया। इसमें लोगों व पर्यटकों को मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड का नाम विली टी. ब्लेजर ने 7 जुलाई 1992 को दिया था, जोकि उस समय भारत में स्विट्जरलैंड के वाइस काउंसलर और चांसरी के प्रमुख थे। कार्यक्रम में सामाजिक पर्यावरण विद एवं मुख्य वक्ता डाॅ. मोहिंदर सलारिया मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। सोमवार को यह उत्सव सुबह 8:00 बजे रहस्यमय गांव खज्जियार में गणेश पूजा और शांति हवन के साथ शुरू हुआ। दोपहर 12:00 बजे खज्जियार में उस ऐतिहासिक क्षण का स्मरण किया गया, जिस दिन इसे मिनी स्विटजरलैंड घोषित किया गया था। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे ग्रामीण उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस उत्सव में पर्यटकों व लोगों ने भाग लेकर ग्रामीण जीवनशैली की समृद्धि का अनुभव किया। स्थानीय व पर्यटकों को इस दिन का महत्व बताने के साथ ही इसके संरक्षण व संवर्धन को लेकर भी जागरुकता फैलाई गई। साथ ही पर्यटकों से आग्रह किया गया कि खज्जियार को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने में अपना सहयोग दें, ताकि इस खूबसूरत स्थल की सुंदरता पर किसी प्रकार का कोई भी दाग न लगे। इसे स्वच्छ व सुंदर बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं, स्थानीय लोगों को जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।