{"_id":"677b7fd2e6377235010c45c3","slug":"video-sachin-sharma-got-the-command-of-kangra-bjp-president-for-the-second-time","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सचिन शर्मा को दूसरी बार मिली कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष की कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सचिन शर्मा को दूसरी बार मिली कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष की कमान
सचिन शर्मा को दूसरी बार कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष की कमान मिली। सोमवार को चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांगड़ा भाजपा संगठनात्मक जिला अध्यक्ष के पद पर सचिन शर्मा के नाम की घोषणा की। रविवार को धर्मशाला में पार्टी नेताओं ने सर्वसहमति से सचिन का नाम तय किया और उसके बाद सचिन शर्मा ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन पत्र भरा था। सचिन को दूसरी बार जिला अध्यक्ष की कमान मिलने के तीन प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। पहला यह कि सचिन शर्मा की जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति जुलाई 2023 में हुई और अभी तक उन्होंने करीब डेढ़ साल का कार्यकाल ही पूरा किया। जबकि पार्टी संविधान के अनुसार तीन साल का कार्यकाल निर्धारित है। दूसरा कारण यह है कि अप्रैल 2024 में धर्मशाला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा को विजयी दिलाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. विशाल नैहरिया के साथ ही जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सुधीर शर्मा की चुनाव में जीत की राह पार्टी संगठन की वजह से आसान हुई। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत की वजह से ही धर्मशाला मंडल में डॉ. विशाल नैहरिया को भी गत दिवस मंडल अध्यक्ष की दूसरी बार कमान मिली है। अब सचिन शर्मा को भी दूसरी बार जिला अध्यक्ष की कमान मिल गई है। तीसरा कारण यह है कि पालमपुर के जिला अध्यक्ष रहे हरदत्त शर्मा, देहरा के अध्यक्ष रहे संजीव शर्मा और नूरपुर के जिला अध्यक्ष रहे रमेश राणा भाजपा संगठनात्मक जिला के अध्यक्ष के पदपर दो-दो बार यानि छह-छह साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इस वजह सचिन
के नाम पर पार्टी हाईकमान दूसरी बार विचार किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।