{"_id":"662393d0066ab0ac8f0963f5","slug":"video-congress-chief-spokesperson-prem-kaushal-pc-in-hamirpur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल बोले, भाजपा में लोकतंत्र नहीं; बल्कि वन मैन शो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल बोले, भाजपा में लोकतंत्र नहीं; बल्कि वन मैन शो
हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कांग्रेस के बागी भाजपा प्रत्याशियों की आलोचना की है। कांग्रेस नेता ने शनिवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू को खुले पत्र लिखने वाले क्या अब भाजपा में जाकर पीएम मोदी को भी पत्र लिखने की हिम्मत करेंगे। कांग्रेस व मुख्यमंत्री सुक्खू को पत्र लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए, लेकिन सरकार ने फिर भी मुख्यमंत्री सुक्खू और कांग्रेस सरकार ने इन पत्रों पर विचार किया। कांग्रेस में सभी को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन अब भाजपाई बने यह नेता क्या पीएम मोदी को ओपीएस और अग्रिपथ भर्ती योजना को लेकर पत्र लिखने की हिम्मत करेंगे। भाजपा में लोकतंत्र नहीं है बल्कि वन मैन शो है। मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अब ओपीएस को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के सामने उनकी कितनी चलेगी यह सर्वविदित है। महिलाओं को 1500 रुपये की राशि दिए जाने के कार्य पर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर लगी रोक को हटा दिया है। भाजपा एक तरफ कांग्रेस पर गारंटियां पूरा न करने आरोप लगा रही है। वहीं, दूसरी ओर महिला विरोधी कार्य कर 1500 रुपये की मासिक राशि को रुकवाने का प्रयास किया जा रहा है। असल में भाजपा चाहती ही नहीं कि कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को पूरा करे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।