{"_id":"6846a9054122b66c7c063b8c","slug":"video-hamirpur-after-the-division-of-wards-in-the-municipal-corporation-hamirpur-people-of-many-villages-protested-against-the-new-15-wards-created-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: नगर निगम हमीरपुर में वार्डबंदी होने के बाद बनाए गए नए 15 वार्डों में कई गांवों के लोगों ने जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: नगर निगम हमीरपुर में वार्डबंदी होने के बाद बनाए गए नए 15 वार्डों में कई गांवों के लोगों ने जताया विरोध
नगर निगम हमीरपुर में वार्डबंदी होने के बाद बनाए गए नए 15 वार्डों में कई गांवों के लोगों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। इसी के चलते सोमवार को दिन भर कई क्षेत्रों के ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय हमीरपुर पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवाया है। ग्राम पंचायत बस्ती झनियारा के वार्ड नंबर 3 को काटकर नगर निगम के वार्ड नंबर 4 में डाल दिया गया है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। डीसी ऑफिस पहुंचे एक दर्जन लोगों ने डीसी अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की है। कि पहले जैसे ही वार्ड को रहने दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में आए हुए लोगों ने बताया कि बस्सी झनियरा में 16 गांव आते हैं और गांव सुजानपुर विधानसभा में आता है। लोगों ने मांग की है कि नगर निगम के लिए हुई बाढ़बंदी के दौरान वन नंबर 3 को 4 में न डाला जाए। वहीं ग्राम पंचायत कनहीं के लोगों ने नगर निगम में हुई परिसीमन का विरोध करते हुए डीसी से गुहार लगाई है कि या तो हमें कनहीं वार्ड में ही रहने दिया जाए या फिर वार्ड नंबर 15 में मिलाया जाए। डीसी कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि कनहीं गांव को बजूरी वार्ड के साथ ना मिलाया जाए, क्योंकि बजूरी वार्ड चार से पांच किलोमीटर दूरी पर पड़ता है और भौगोलिक स्थिति में भी बहुत दूर है। इसके साथ ही घनाल कला और घनाल खुर्द के लोगों ने हमीरपुर उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त से मिलने आए लोगों ने मांग की है कि वार्ड नं 9 की बजाए बल्ह वार्ड में मिलाया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि घनाल खुर्द और कला ग्राम पंचायत बल्ह के साथ लगता है इसलिए इसी वार्ड में इन गांवों को रखा जाए। वहीं, डीसी अमरजीत सिंह लोगों को आश्वासन दिया है कि इस बात पर गौर की जाएगी। वहीं, लोगों का कहना है कि हमारे गांव को वार्ड नंबर 9 के साथ जोड़ा गया है जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं। इस अवसर पर लोगों में अजय सिंह विशकर्ण, संजीव, जसबीर वीरेंद्र सुरेंद्र करन इत्यादि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।