{"_id":"68df9d80b14bcbeb7108395c","slug":"video-hamirpur-roads-leading-to-sarkaghat-jahu-and-hamirpur-remained-blocked-for-three-hours-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: सरकाघाट, जाहू और हमीरपुर जाने वाले मार्ग तीन घंटे तक रहे बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: सरकाघाट, जाहू और हमीरपुर जाने वाले मार्ग तीन घंटे तक रहे बाधित
उपमंडल भोरंज के अंतर्गत बस्सी से तताहर सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क को पक्का करने का कार्य पूरा नहीं हुआ। कार्य में देरी के चलते ग्रामीणों ने शुक्रवार को तीन घंटे तक भरेड़ी चौक पर शांतिपूर्ण चक्का जाम कर प्रशासन व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पपलाह के बीडीसी चेयरमैन राजेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य रंकज कुमारी, पपलाह प्रधान अंकुश सैणी, गरसाहड़ उपप्रधान विकास शर्मा, धिरड़ प्रधान सुरेंद्र कुमार,धमरोल प्रधान बीना देवी, एमएल शर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा अधूरे निर्माण कार्य के कारण सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। बरसात में कीचड़ और फिसलन से सफर जोखिम भरा हो जाता है, जबकि सामान्य दिनों में धूल और गड्ढों से परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क की स्थिति का असर भरेड़ी, बस्सी और चंदरूही के प्रमुख बाजारों के व्यापार पर भी पड़ा है। कई बार लोक निर्माण विभाग, निर्माण कंपनी और स्थानीय विधायक से कार्रवाई की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। कार्रवाई न होने पर बुधवार को तहसीलदार भोरंज को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी कि यदि कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने भरेड़ी चौक पर चक्का जाम किया। इस दौरान भरेड़ी से सरकाघाट, जाहू और हमीरपुर जाने वाले मार्ग तीन घंटे तक बाधित रहे। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर से जाने में परेशानी हुई। चक्का जाम समाप्त करवाने तहसीलदार भोरंज डॉ. आशीष शर्मा, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, एसएचओ प्रशांत सिंह ठाकुर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 15 अक्तूबर तक सड़क पक्की कर दी जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और यातायात बहाल हुआ। उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि सड़क का कार्य सोमवार से शुरू करवा दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।