{"_id":"6798c8bb4da83ea3c10d7b6b","slug":"video-sujanpur-mla-ranjit-singh-stopped-the-road-construction-work-know-the-reason","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह ने रुकवाया सड़क निर्माण का कार्य, जानें वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह ने रुकवाया सड़क निर्माण का कार्य, जानें वजह
लोक निर्माण विभाग टौणी देवी के अंतर्गत नरवाणा दी धार से चारियां दी धार सड़क पर होने वाले टारिंग कार्य को सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह ने रुकवा दिया है। नियमों के विपरित होने पर विधायक ने यह आदेश लोक निर्माण विभाग टौणी देवी को दिये हैं। विधायक ने उक्त सड़क कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि सड़क कार्य के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद नहीं हैं। ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्र उठना स्वाभाविक है। सड़क को अच्छे तरीके से समतल नहीं किया जा रहा था। उन्होंने मौके पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को तलब किया है। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को भी आदेश दिये हैं कि इस कार्य की पूर्ण रूप से निगरानी हो तथा सड़क कार्य में बेहतर सामग्री का उपयोग किया जा सके। वहीं लोक निर्माण विभाग ने भी मौके पर अनुपस्थित रहे जेई को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। करीब अढ़ाई किलोमीटर लंबी सड़क पर टायरिंग कार्य किया जाना है जिसके लिये अभी सड़क की खोदाई के बाद इसे समतल किया जा रहा है। करीब 250 मीटर सड़क पर टायरिंग की जानी है जिसके लिये करीब 12 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं। बाकी का सड़क कार्य अगले वित्त वर्ष में किया जाएगा, जिसके लिए पैसे की डिमांड की जानी है। नरवाणा दी धार से चारियां दी धार तक सड़क पर टारिंग कार्य किया जा रहा है। विधायक ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित जेई मौजूद नहीं थे। जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आदेश दिये हैं कि सड़क कार्य के दौरान विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद हों। मौके पर अनुपस्थित रहने पर संबंधित जेई को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है- नितिश, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग टौणी देवी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।