{"_id":"66ed5aeedb63dfa4a00c65e3","slug":"video-to-avoid-any-dispute-during-friday-prayers-police-installed-barricades-near-the-state-selection-commission","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जुमे की नमाज में न हो कोई विवाद इसके लिए पुलिस ने राज्य चयन आयोग के पास लगाए बैरिकेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जुमे की नमाज में न हो कोई विवाद इसके लिए पुलिस ने राज्य चयन आयोग के पास लगाए बैरिकेड
प्रदेश भर में मस्जिदों के निर्माण कार्य को लेकर पनपे विवाद के शुक्रवार को मटाहनी के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाए, ताकि तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो, क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि हिंदू संगठन मस्जिद के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं पुलिस को भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुरक्षा के कहा था। लेकिन पुलिस ने मौका पर पहुंची करणी सेना को आगे ही नहीं जाने दिया जिसपर करणी सेना के सदस्यों ने पुलिस पर खूब भड़ास निकाली। हर शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाती है। जिसमें सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर नमाज अदा करते हैं। ऐसे में सूचना मिली थी कि यहां पर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन तनाव की स्थिति न हो इसके लिए पुलिस ने थाना प्रभारी ललित महंत की अगुवाई में राज्य चयन आयोग के पास ही बैरिगेट लगा दिए। उस क्षेत्र में जाने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही थी और जाने की वजह पूछी जा रही थी। हर वाहन चालक व पैदल जाने वाले के पहचान पत्र चेक किए जा रहे थे। इस दौरान करणी सेना के सदस्य गाड़ियों में वहां पर पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां पर ही रोक लिया। पुलिस ने उनका आगे जाने का कारण पूछा तो करणी सेना ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर के पास उनकी बैठक है लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया और कहा कि यहां पर ही अपने सदस्यों को बुला लीजिए, लेकिन करणी सेना के सदस्य आगे जाने की जिद करते रहे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। इस दौरान कोई लॉ एंड ऑडर का उल्लघंन न करे इसके लिए तहसीलदार हमीरपुर सुभाष कुमार भी मौका पर तैनात रहे। वहीं, थाना प्रभारी ललित महंत ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह बैरिगेट लगाए थे। गत दिवस मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यहां पर सुरक्षा की मांग की थी क्योंकि सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करने की सूचना दी थी। यहां पर कोई हंगामा न हो इसके लिए हर व्यक्ति की जांच की गई और पहचान पत्र देखे गए। वहीं जिन सदस्यों को रोका गया वह संदेह में थे इसलिए आगे जाने दिया गया। वहीं करणी सेना की ओर से आए प्रदेशाध्यक्ष दीपक डडवाल, प्रदेश महामंत्री अजीत, प्रदेश सहमंत्री विक्की राजपूत ने कहा कि मटाहणी में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास उनकी बैठक थी लेकिन पुलिस ेने राज्य चयन आयोग के पास ही रोक लिया। पुलिस महज एक विशेष समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है जबकि इस क्षेत्र में रह रहे हिंदू भी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को उन लोगों को रोकना चाहिए जो बाहरी राज्यों से यहां पर आ रहे हंै और माहौल खराब कर रहे हैं। वहीं 16 सितंबर को भी राज्य चयन आयोग के पास मुख्य सड़क पर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों मटाहणी के समीप में लखदाता पीर कमेटी की ओर से करवाए गए निर्माण को वन विभाग ने हटवाया। रविवार को यह निर्माण शाम के वक्त किया गया था। यहां पर इस निर्माण कार्य को वन विभाग के हस्तक्षेप के बाद हटा दिया गया स्थानीय लोगों निर्माणी की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह मौके पर पहुंच कर ताजा किए गए निर्माण को हटाया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।