{"_id":"68c9664c71215da01602b94d","slug":"video-mandi-lop-jairam-thakur-said-the-state-is-facing-disaster-himachal-government-ministers-are-not-visible-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, नजर नहीं आ रहे हैं हिमाचल सरकार के मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, नजर नहीं आ रहे हैं हिमाचल सरकार के मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर का दौरा किया और यहां गतरात्रि बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे और उन्होंने बस स्टैंड के आसपास हुए व्यापक नुकसान बारे जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने धर्मपुर बाजार में दुकानदारों और उन लोगों से भी मुलाकात की जिनका देररात 10 से 15 फ़ीट ऊंचाई तक सीर खड्ड और साथ वाले नाले का पानी चढ़ने से भारी नुकसान हुआ। जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अभी सावधानी बरतें और जागरूक रहें। इस बार बरसात बहुत लंबी चल रही है। जगह जगह नुकसान लगातार हो रहा है। हम जहां भी जा रहे हैं लोग पीड़ा और संकट में हैं। हमारी पार्टी लगातार सेवा कार्य कर प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के काम में लगी हुई है। हमारा आपदा प्रभावित के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने खास तौर पर अपने 7 मंत्री हिमाचल भेजकर धरातल पर लोगों से मिलकर उनके दुःख तकलीफ सुनने भेजा है। मुझे खुशी है केंद्र से जो भी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के मंत्री कहीं भी रेस्टोरेशन वर्क में दिखाई नहीं दे रहे हैं। ये संवेदनहीनता दिखाती है कि कांग्रेस पार्टी को जनता के दुखदर्द से कोई लेनादेना नहीं है। हमारी पार्टी के नेताओं ने दिल खोलकर राहत सामग्री पूरे प्रदेश को भेजी है। हमारे कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में रोज राहत सामग्री लेकर जनता के बीच में है लेकिन कांग्रेस का कोई नेता मुझे आजतक राहत सामग्री लोगों को बांटते हुए नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि केंद्र से लगातार वित्तीय मदद भेजी जा रही है लेकिन हैरानी इस बात की है कि मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री मान रहे हैं कि केंद्र से मदद मिल रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांगड़ा आकर प्रधानमंत्री जी ने 1500 करोड़ देने का एलान किया तो मुख्यमंत्री ने आभार तक प्रकट नहीं किया। उनकी ऐसी क्या विवशता है हमारी समझ से परे है। केंद्र से मंत्री नुकसान का आकलन करने पहुँच रहे हैं लेकिन एक भी जगह प्रदेश सरकार के मंत्री और उनके अधिकारी साथ नहीं आये जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र आपदा में हरसंभव सहयोग कर रहा है लेकिन सुक्खू सरकार का ये गैर जिमेदराना रवैया प्रदेशहीत में नहीं है। जनता उम्मीद भरी आंखों से हर आने वाले नेताओं को देख रही है लेकिन कांग्रेस के नेता खाली हाथ कहीं जाने से भी कतरा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, भाजपा नेता रजत ठाकुर, बंदना गुलेरिया भी उपस्थित रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।