{"_id":"682b1b5e29b3e2f4a104a970","slug":"video-37-panchayats-of-rampur-could-not-spend-rs-9-crores-of-last-financial-year-revealed-in-review-meeting-2025-05-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"रामपुर की 37 पंचायतें खर्च नहीं कर पाई बीते वित्त वर्ष के नौ करोड़, समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर की 37 पंचायतें खर्च नहीं कर पाई बीते वित्त वर्ष के नौ करोड़, समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा
विकास खंड रामपुर की 37 पंचायतें में बीते वित्त वर्ष की नौ करोड़ की राशि विकास कार्यों पर खर्च ही नहीं हो पाईं। 15वें वित्त आयोग के तहत इस वित्त वर्ष में केवल 25 फीसदी राशि ही खर्च हो पाई हैं। पंचायतों की समीक्षा बैठक में सोमवार को यह खुलासा हुआ। सातवें वित्तायोग अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंदलाल ने इसको लेकर चिंता जताई और कहा कि पैसा होने के बावजूद खर्च न होना चिंताजनक है। पंचायतों से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा को लेकर सातवें वित्तायोग अध्यक्ष
नंद लाल की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी मौजूद रहे। बीडीओ राजेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक का मुख्य मकसद रामपुर की विभिन्न पंचायतों में विकास की गतिविधियों और पंचायत के खातों में पड़ी राशि की पूरी जानकारी सार्वजनिक करना था। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि 15वें वित्तायोग के तहत जारी की गई राशि में अभी तक रामपुर की विभिन्न पंचायतें पूरा पैसा खर्च नहीं कर पाई है। कुल 12.98 करोड़ की राशि में से वित वर्ष 2024-25 में 37 पंचायतें केवल 3.26 लाख की राशि ही खर्च पाई, जबकि 9 करोड़ के करीब राशि पंचायतों के खातों में पड़ी हुई है। बैठक में मनरेगा व अन्य कार्यों से संबंधित भी चर्चा की गई। एमएलए फंड को जल्द से जल्द खर्च करने के लिए सभी पंचायतों को निर्देश दिए गए। वहीं बीडीसी और जिला परिषद की धनराशि को जल्द खर्च करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष आशीष कायथ, डीएफओ गुरहर्ष सिंह सहित जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिव मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।