{"_id":"6863d22e77fc0103b600cca3","slug":"video-kinnaur-state-level-guru-sangyas-rarang-fair-inaugurated-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"किन्नौर: राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास रारंग मेले का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किन्नौर: राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास रारंग मेले का शुभारंभ
किन्नौर जिले के पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत रारंग में पांच दिन तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले का शुभारंभ मंगलवार को उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाज विश्व भर में प्रसिद्ध है तथा
यहां के मेले एवं त्योहार किन्नौर की समृद्धता को चार चांद लगाते हैं। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि गुरु पदम संभव को समर्पित गुरु संज्ञास मेला रारंग यहां की स्थानीय संस्कृति की धरोहर है तथा इसके सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए वर्तमान राज्य सरकार व जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करते हैं। कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह नारायण सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक ढंग से किन्नौरी टोपी व खतक भेंट कर स्वागत किया व पांच दिवसीय महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर डाइट के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं उपाध्यक्ष रारंग मंदिर समिति नरेंद्र गुरुजी ने गुरु संज्ञास मेला रारंग के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी शुभारंभ किया गया जिन्हें महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव के पांचों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें किन्नौर जिला के कलाकार अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गईं जिसमें मंगल आचरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग के छात्र, हिम ज्योति पब्लिक स्कूल किन्नौर के छात्र, व महिला मंडल शिलापुर की महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का समा बांधा। इस अवसर पर मुख्य लामा बौद्ध समिति रारंग प्रदीप कुमार, जिला भाषा अधिकारी दीपा शर्मा, खंड विकास अधिकारी पूह बसंत नेगी, नायब तहसीलदार पुरुषोत्तम नेगी ग्राम पंचायत रारंग के प्रधान राजेंद्र नेगी सहित मेला समिति के सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित थे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।