{"_id":"6863781985e0c93fec0d8a9c","slug":"video-pachhal-sal-ka-katana-paugdhata-ka-naha-mal-maaavaja-isa-bra-fara-katana-ka-kagara-para-23-ghara-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"पिछले साल के कटान पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, इस बार फिर कटान की कगार पर 23 घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिछले साल के कटान पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, इस बार फिर कटान की कगार पर 23 घर
यूपी के बहराइच में शिवपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौंडी के दुईजी पुरवा में पिछले साल बाढ़ से कई घर प्रभावित हुए। नदी के कटाव में कई घर समा गए। लेकिन, पीड़ितों को अब तक सहायता राशि नहीं मिली। गांव निवासी कौशल्या पत्नी रामनिवास ने बताया कि पिछले वर्ष उनका पक्का मकान कटाव में चला गया था। परंतु, अभी तक उन्हें कोई सहायता राशि नहीं मिली। किसी तरह वह अपने तीन लड़कों और एक बेटी के साथ अपना जीवन यापन कर रही हैं।
वहीं गांव निवासी राजेंद्र पुत्र प्यारेलाल ने बताया कि पिछले साल उनका मकान बाढ़ में कट गया था। परंतु, अभी तक कोई सहायता राशि नहीं मिली। लेखपाल से पूछा तो उन्होंने बताया कि आपका खाता गड़बड़ हो गया है। इस कारण आपको पैसा नहीं मिल पाया। अब एक साल बीत गया और सहायता राशि नहीं मिली।
कटान पीड़ित जगदीश ने बताया कि पिछले वर्ष जब हमारा घर कटा था, तब जिलाधिकारी मोनिका रानी हमारे गांव आई थीं। उन्होंने कहा था कि जिनके पास जमीन नहीं बची है, उनको जमीन की व्यवस्था कराई जाएगी। किन्तु, हमें आज तक कहीं जमीन नहीं मिली। गांव में ही एक अन्य व्यक्ति की जमीन पर फूस का मकान बनाकर रह रहे हैं। हमारे पास कोई जमीन नहीं है।
गांव निवासी मनोहर ने बताया कि गांव में एक वर्ष पूर्व बिजली आई थी, लेकिन सिर्फ तीन महीने ही सप्लाई मिली। इसके बाद गांव में बल्ब नहीं जले। मीटर सभी के घरों में आज भी लटक रहे हैं।
क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछली बार जितने भी लोग प्रभावित हुए थे। सबको मानक अनुसार आर्थिक सहायता प्राप्त हो चुकी है। कोई शेष नहीं है। इस बार गांव में 23 घर कटने की कगार पर हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।