Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Tej Pratap Yadav said- the pictures with Anushka were correct, it was my post, I loved her, there is no mistak
{"_id":"68637ea7540bfab0980864b0","slug":"tej-pratap-yadav-said-the-pictures-with-anushka-were-correct-it-was-my-post-i-loved-her-there-is-no-mistak-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tej Pratap Yadav बोले- अनुष्का के साथ तस्वीरें सही थीं वह मेरा ही पोस्ट था, प्यार किया, इसमें कोई गलती नहीं है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tej Pratap Yadav बोले- अनुष्का के साथ तस्वीरें सही थीं वह मेरा ही पोस्ट था, प्यार किया, इसमें कोई गलती नहीं है
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Tue, 01 Jul 2025 11:53 AM IST
अनुष्का यादव से मिलने तेज प्रताप यादव सोमवार को उनके घर पर पहुंचे। करीब सात घंटे वहां रहे। बाहर निकलने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं सबसे मिलते जुलते रहता हूं। इस घर से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। मुझे आने जाने से कोई नहीं रोक नहीं सकता है। वहीं अनुष्का यादव को अपने घर ले जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने चुप्पी साध ली और जवाब को टाल हुए गाड़ी में बैठ गए। तेज प्रताप के निकलते ही अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव दूसरी गाड़ी से बाहर निकले। हालांकि उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस मुलाकात से पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप ने स्वीकार करते हुए कहा कि अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरें सही थीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी माना कि वह मेरा ही पोस्ट था, लेकिन फोटो वीडियो मैंने नहीं डाले थे। हां यह बात जरुर है कि वह पोस्ट मेरी आईडी से ही हुआ था। वैसे भी प्रेम तो सभी करते हैं। प्यार किया तो किया. इसमें कोई गलती नहीं है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि दुश्मन हर पग पग पर हैं। मैं जनता के रास्ते फिर से पार्टी में आऊंगा और फिर धीरे धीरे सब लोग मान जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लेते हुए यह भी कहा कि कुछ समय के लिए लोगों ने सोचा होगा कि मुझे पार्टी और परिवार से बाहर कर देंगे तो मेरा पापड़ बेल जाएगा। लेकिन वे सभी लोग पछताएंगे। इससे पहले 25 मई को पूर्व मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से निकाल दिया गया था। तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। लालू ने उन्हें परिवार से भी दूर कर दिया थ। लालू ने एक्स पर लिखा था, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।