{"_id":"66f428b771720b947a0fb052","slug":"video-aap-party-state-spokesperson-made-serious-allegations-against-bdo-pachhad-and-employees","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बीडीओ पच्छाद और कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बीडीओ पच्छाद और कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बीडीओ पच्छाद और कार्यालय के कुछ कर्मचारियों पर गाली-गलौज करने, धमकी देने, धक्के मारने और उंगली मरोड़ने का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता ने उन पर फाइल चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही है। अपने आरोपों को लेकर आप के प्रदेश प्रवक्ता गीता सिंह साथियों के साथ उपायुक्त सुमित खिमटा से मिले और शिकायत पत्र सौंपकर अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की। शिकायत पत्र में गीता सिंह ने कहा कि वे 21 सितंबर को किसी काम से बीडीओ कार्यालय पच्छाद गए थे। 10 बजे के बाद भी कार्यालय में एक कर्मचारी को छोड़कर कोई नहीं आया था। पूरा कार्यालय खाली था। उन्होंने वहां के हालातों का वीडियो बना लिया। इस दौरान वह किसी कमरे में नहीं गया, वह वीडियो में साफ दिख रहा है। बाद में उन्होंने वीडियो बीडीओ को भी भेजा और कर्मचारियों के समय पर न आने के बारे में पूछा। इसके बाद 23 सितंबर को फोन पर बीडीओ कार्यालय बुलाया गया। वहां बुलाकर मुझे धमकियां दी गईं, कहा गया कि बिना अनुमति वीडियो बनाया है। हम तुम पर केस बनाएंगे कि हमारी फाइलें यहां से चोरी की गई है। मेरे साथ मेरे साथी भी इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान जब वे अधिकारी से बात करने लगे तो धक्कामुक्की की गई। धमकियां देने के साथ ही गाली-गलौज भी किया। उनकी यह सारी चीजें फोन में रिकॉर्ड की जा चुकी हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि जिस समय गाली-गलौज किया, उस समय भी रिकार्डिंग चालू थी। वहां जो भी हुआ वह सारा सीसीटीवी में भी कैद है। इसे कर्मचारी डिलीट करने की कोशिश करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बीडीओ ने पुलिस बुलाकर मुझ पर झूठा केस भी बनवाया है। गीता सिंह ने उपायुक्त से मामले की गंभीरता से जांच करने, सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने की मांग करते हुए दोषी अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की है। ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए गीता सिंह ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो तीन दिन के बाद बीडीओ कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।