Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
VIDEO : Demand raised to add alternative proposals in the Union Budget CPIM sent a memorandum to the Union Finance Minister in Nahan
{"_id":"67b4847cd275b049ec0ef88d","slug":"video-demand-raised-to-add-alternative-proposals-in-the-union-budget-cpim-sent-a-memorandum-to-the-union-finance-minister-in-nahan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : केंद्रीय बजट में वैकल्पिक प्रस्तावों को जोड़ेने की उठाई मांग, नाहन में सीपीआईएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : केंद्रीय बजट में वैकल्पिक प्रस्तावों को जोड़ेने की उठाई मांग, नाहन में सीपीआईएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
सीपीआईएम ने केंद्रीय बजट में वैकल्पिक प्रस्तावों को जोड़े जाने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन केंद्रीय सरकार के वित्तमंत्री को भेजा। सीपीआईएम के जिला सिरमौर सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस ज्ञापन में संसद में पेश किए गए बजट में शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और मनरेगा के लिए बजट आबंटन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। राज्यों के वित्तीय अधिकारों को कमजोर किया गया है। देश के दलितों व आदिवासियों के लिए राशि आबंटन में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट घरानों को खुश करने के लिए न्यूनतम वेतन की कोई चर्चा नहीं हैं। बजट में खनन के लिए उदार नीतियों की घोषणा की गई है। बजट प्रस्ताव में निजीकरण को आगे बढ़ाने, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई लाने और परवाणु ऊर्जा जैसे संवेदनशील सेक्टर में देसी विदेशी पूंजीपतियों की घुसपैठ को आसान किया गया है। बजट में खर्च की घोषणा और वास्तव में किए गए खर्च में भारी अंतर है। राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री को केंद्रीय बजट में वैकल्पिक प्रस्तावों को जोड़ने की मांग की हैं। जिसमें देश के 200 बिलिनियर्स (डॉलर के सन्दर्भ में ) अरबपतियों पर 4 प्रतिशत सम्पति कर लगाने तथा कॉर्पोरेट टेक्स बढ़ाए जाने की मांग की। इसी तरह कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करने व सार्वजनिक क्षेत्र की लूट के लिए लाए गए राष्ट्रीय मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को रोकने तथा बीमा क्षेत्र मे 100 प्रतिशत एफडीआई वापिस लेने की मांग की। ज्ञापन में मनरेगा के आवंटन मे 50 प्रतिशत बढ़ोतरी करने तथा शहरी रोजगार गारंटी कानून लाने, सामाजिक सुरक्षा के लाभों के लिए बजट में प्रावधान बढ़ाने की मांग की गई। इसी तरह स्वास्थ्य के लिए जीडीपी का 3 प्रतिशत तथा शिक्षा के लिए जी डी पी की 6 प्रतिशत राशि आबंटित करने, खाद्य सब्सिडी बढ़ाने, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं व बाल विकास के लिए आबंटन में वृद्धि करने की मांग की। इस अवसर पर आशीष कुमार, जीवन सिंह, सतपाल मान, जगदीश पुंडीर, गौरव, राम सिंह वालिया, राकेश रामौल, राहुल शर्मा, प्रशांत चौधरी, आशा शर्मा, सविता कुमारी, अमिता आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।