{"_id":"69637e4adbbf6c11580f0dda","slug":"video-sirmour-arogya-seva-samiti-organized-blood-donation-camp-in-dadahu-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: आरोग्य सेवा समिति ने ददाहू में लगाया रक्तदान शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: आरोग्य सेवा समिति ने ददाहू में लगाया रक्तदान शिविर
मानवता व स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी आरोग्य सेवा समिति ने सिविल अस्पताल ददाहू में रविवार को 20वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 98 यूनिट रक्त एकत्रित करके मेडिकल कॉलेज नाहन के ब्लड बैंक को सौंपा गया। शिविर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय धर्मपाल परमार और सदस्य स्वर्गीय जगदीश त्रिपाठी की याद में लगाया गया। सिविल अस्पताल ददाहू के प्रभारी डा. अशोक ठाकुर ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार का विकार, दुष्प्रभाव व रोग उत्पन्न नहीं होता लेकिन खून की एक बूंद से किसी व्यक्ति को नया जीवन दिया जा सकता है। शिविर को लेकर रक्तदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। दुर्गम ग्रामीण इलाकों के साथ - साथ बहारी राज्यों से भी युवा रक्त देने सिविल हड़ताल पहुंचे।जिसमें महिलाओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।समिति के अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने बताया कि यह संस्था बीते दो दशकों से जरूरतमंद रोगियों की सेवा के साथ-साथ रक्तदान सिविरों का आयोजन कर रही है। इस मौके पर डॉ. विनित सैनी, ब्लड बैंक की ओर से स्वाति, नेहा व इंदर सिंह और समिति की ओर से बलिंदर शास्त्री, वीर सिंह ठाकुर, अर्जुन अत्री, पूर्ण जोशी, शबनम आर्य, उर्मिल शर्मा, दीपक भारद्वाज, रिचा आर्य, मुकेश शर्मा, सुषमा अरोड़ा व अनुराधा सूद सहित समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।