Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Loan day organized in DRDA under NRLM DC provided sanction letters worth Rs 85 lakh to self-help groups
{"_id":"677bd36759e25911d30cba8b","slug":"video-loan-day-organized-in-drda-under-nrlm-dc-provided-sanction-letters-worth-rs-85-lakh-to-self-help-groups","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एनआरएलएम के तहत डीआरडीए में ऋण दिवस आयोजित, उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किए 85 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एनआरएलएम के तहत डीआरडीए में ऋण दिवस आयोजित, उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किए 85 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) के तहत सोमवार को डीआरडीए हॉल ऊना में ऋण दिवस आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल ने की। इस ऋण दिवस में एनआरएलएम के तहत पंजीकृत जिला के 50 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित स्वयं सहायता समूहों को लगभग 85 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसके अलावा उपायुक्त ने एनआरएनएम के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले बैंकों, खंड विकास अधिकारियों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि सरकार स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवा रही है ताकि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए ऊना जिला को 19 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया है जिनमें अभी तक 10 करोड़ रूपये तक के ऋणों की स्वीकृति स्वयं सहायता समूहों को प्रदान की जा चुकी है। स्वयं सहायता समूहों को ऋणों की स्वीकृति सुनिश्चित बनाने में ऊना जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उपायुक्त ने सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को फील्ड में जाकर अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपल्बध करवाने के निर्देश दिए ताकि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय रहते प्राप्त किया जा सके। बता दें, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप 10 से 25 दिसम्बर तक स्वयं सहायता समूहों के लिए बैंक लोन उपलब्ध करवाने के लिए ऋण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत जिला के 337 आवेदन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्राप्त हुए जिन्हें लगभग 5 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीडीओ हरोली वीरेंद्र कुमार, बीडीओ गगरेट सुरेंद्र जेतली, बीडीओ बंगाणा सुशील कुमार, एलडीएम ऊना लहरी मल, पीएनबी प्रबंधक हरोली अभिनव श्रीवास्तव, डीपीएम ज्योति शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।