{"_id":"68e794d78af424817d027c1c","slug":"video-sirmaur-tobacco-free-youth-campaign-begins-awareness-rally-held-in-nahan-2025-10-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू, नाहन में निकाली जागरुकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू, नाहन में निकाली जागरुकता रैली
जिला सिरमौर में गुरुवार से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू हुआ। इस शुभारंभ उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के युवाओं को शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली उपायुक्त कार्यालय से आंरभ होकर नाहन बाजार, मालरोड़, गुन्नूघाट से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 9 अक्तूबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। अभियान के कार्यान्वयन के लिए गठित समिति की ओर से जिला के शिक्षण संस्थानों, उद्योगों तथा विभिन्न पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विशेषकर युवाओं को तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में प्रातः कालीन सभाओं में बच्चों को नशा न करने के बारे में शपथ दिलाई जाएगी। इस 60 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक कर जिला को तंबाकू मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में पांच गांव तंबाकू मुक्त है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश प्रताप, एमओएच डाॅ. निसार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ. बलजीत सिंह नेगी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।