{"_id":"68e75c976237310b0e0a45b2","slug":"video-tobacco-free-youth-campaign-30-launched-in-mandi-district-2025-10-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: मंडी जिले में शुरू हुआ तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: मंडी जिले में शुरू हुआ तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ गुरुवार को मंडी जिला में उत्साहपूर्वक किया गया। सेरी मंच से स्कूली बच्चों की ओर से निकाली गई जागरुकता रैली को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पहले बच्चों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने, अपने परिवार, मित्रों और परिचितों को भी तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करने तथा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से समाज और पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने की शपथ दिलाई गई। रैली में बच्चों ने जन-जन का हो एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा... के नारे लगाते हुए इंदिरा मार्केट का चक्कर लगाया और लोगों को तंबाकू सेवन न करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में अधिकारियों और विद्यार्थियों ने अभियान के अंतर्गत स्थापित सेल्फी पॉइंट पर सामूहिक रूप से तस्वीरें भी लीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि यह अभियान 9 अक्तूबर से 8 दिसम्बर तक चलेगा। दो माह तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के प्रयोग से रोकना, छोड़ने की इच्छा रखने वालों को सहयोग देना और शिक्षण संस्थानों में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में लगभग 400 शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य और अध्यापक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश ठाकुर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरिंदम रॉय, सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी एल.डी. ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।