{"_id":"6919b26dbbd15051b70a968b","slug":"video-una-annual-function-organised-in-dhamandari-and-badoli-schools-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: धमांदरी तथा बदोली स्कूलों में वार्षिक समारोह का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: धमांदरी तथा बदोली स्कूलों में वार्षिक समारोह का आयोजन
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी तथा बदोली स्कूलों में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दोनों कार्यक्रमों में पहुंचे विधायक विवेक शर्मा का स्कूली छात्रों, अभिभावकों तथा स्टाफ ने पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं, जयघोष और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पहुंचे। विवेक शर्मा को विद्यालय प्रबंधन समितियों ने सम्मानित भी किया। समारोह के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा कि पूरा पंडाल तालियों की गूंज उठा। मुख्य अतिथि विवेक शर्मा ने सभी मेधावी प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक विवेक शर्मा ने दोनों विद्यालयों को सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए 11000, 11000 रुपये की अनुदान राशि भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। खेल मैदानों का विस्तार, बेहतर भवनों का निर्माण, खिलाड़ियों के लिए उत्तम खेल किटों की उपलब्धता, तथा पहली कक्षा से लेकर अंग्रेजी मीडियम तक की शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। संबोधन में विधायक विवेक शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ को आश्वासन दिया कि स्कूलों के विकास से जुड़ी हर मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, देसराज गौतम, विवेक मिंका के अलावा प्रशासनिक अधिकारी अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।