{"_id":"6878d5d5aaa75daa9a0f9c16","slug":"video-una-successful-organization-of-awareness-campaign-in-atal-bihari-vajpayee-government-college-bangana-2025-07-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में जागरूकता अभियान का सफल आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में जागरूकता अभियान का सफल आयोजन
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में 'एक युद्ध, नशे के विरुद्ध' थीम के अंतर्गत नशाखोरी और नशा तस्करी के विरुद्ध एक प्रभावशाली जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशानुसार एंटी ड्रग क्लब की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध संगठित होकर खड़े होने के लिए प्रेरित करना था। इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह और जागरूकता के साथ भाग लिया।प्रतियोगिता में दिव्यांशु शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया, वहीं वैदेही शर्मा द्वितीय स्थान और तनु ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। एंटी ड्रग क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर क्लब के सदस्य डॉ. विनोद कुमार एवं प्रोफेसर सिकंदर नेगी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में सहायक होते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।