Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ahmedabad Plane Crash: Anju Sharma did not listen to her daughter, due to which she lost her life | Air India
{"_id":"6855f99f18137baa8601858c","slug":"ahmedabad-plane-crash-anju-sharma-did-not-listen-to-her-daughter-due-to-which-she-lost-her-life-air-india-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: Anju Sharma ने नहीं मानी बेटी की बात,जिससे चली गई जान | Air India Plane","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ahmedabad Plane Crash: Anju Sharma ने नहीं मानी बेटी की बात,जिससे चली गई जान | Air India Plane
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 21 Jun 2025 07:00 AM IST
हेलो मम्मी...! 9 जून को मेरी एक दोस्त के पापा लंदन आ रहे हैं उसी फ्लाइट में आप जाओ। मां ने मना करत हुए कहा कि नहीं इतनी जल्दी नहीं। बेटी ने 11 और 12 जून की फ्लाइट देखी। इसे होल्ड किया। बेटी ने मां को फोन करके बताया 11 को फ्लाइट है। वह रात में मुंबई से है। मां ने रात में होने का हवाला देकर मना कर दिया। इसके बाद बेटी ने 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैगविक फ्लाइट देखी, तब मां ने कहा ठीक है बुक कर दो। इसके बाद बेटी ने मां को लंदन बुलाने के लिए टिकट बुक कर दी। यह कहानी वडोदरा की अंजू शर्मा की है। जो अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रही थी, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई। बेटी को अफसोस है कि उसने 12 की फ्लाइट क्यों बुक की? तो साथ ही सवाल है कि अगर मां 9 जून को आने के लिए हां कर देती वह लंदन में होती। शायद इस हादसे से बच जाती।
बेटी को जहां इस हादसे के बाद सवाल परेशान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी वडोदरा के सुभानपुरा में लोग अंजू शर्मा अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। 55 साल की अंजू शर्मा अपने पति के साथ रहती थीं। उनकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। इसमें एक बेटी अपने परिवार के साथ पिछले पांच साल से लंदन में रह रही है। अंजू शर्मा दूसरी बार अपनी बेटी के पास जाने के लिए निकली थीं। अगर अंजू शर्मा ने अपनी बेटी की बात मानकर चार दिन पहले यानी 9 जून को लंदन के लिए रवाना हो जातीं, तो आज मां और बेटी एक साथ इस दुनिया में होतीं। अहमदाबाद में लंदन गैगविक जाने वाले AI-171 की फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल थे। इसमें सिर्फ रमेश विश्वास बचे हैं। जिनके बचने को बहुत बड़ा चमत्कार माना जा रहा है।
अंजू शर्मा काफी खुशमिजाज स्वभाव की थीं। उन्होंने अपने एक रील बनाई थी। इसमें उन्होंने सांग डाला था कि रब जो चाहे वही तो होना है। आदमी खिलौना है...। विमान हादसे के बाद उनकी यह रील काफी वायरल हो रही है लोगों का कहना है कि अंजू शर्मा द्वारा बनाई गई उनकी यह रील सच साबित हुई है। अंजू शर्मा के परिवार में दो बेटियों के अलावा पति हैं। उनके कोई लड़का नहीं था। ऐसे में इस हादसे के बाद उनके पति एकदम अकेले हो गए हैं। डीएनए सैंपल मैच होने के बाद अंजू शर्मा को वडोदरा में नम आंखों के साथ विदाई दी। प्लेन हादसे में वडोदरा के कुल 27 लोगों की मौत हुई है। एयर इंडिया की AI 171 फ्लाइट में मारे गए यात्रियों में सबसे ज्यादा 33 यात्री आणंद जिले से थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।