Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ahmedabad Plane Crash: There has been a huge decline in tourism and air travel after the Ahmedabad plane crash
{"_id":"685725ea9a847e5a9c0739f0","slug":"ahmedabad-plane-crash-there-has-been-a-huge-decline-in-tourism-and-air-travel-after-the-ahmedabad-plane-crash-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पर्यटन और हवाई यात्राओं में आई भारी गिरावट!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पर्यटन और हवाई यात्राओं में आई भारी गिरावट!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 22 Jun 2025 03:06 AM IST
देश में पिछले तीन से चार महीने में घटी घटनाओं का असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है। पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला उसके बाद पाकिस्तान से संघर्ष के बाद अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे ने खासा असर डाला है। यात्रा व्यवसाय पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में एक टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी की एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर निराली शाह ने बताया कि, 'पहलगाम की घटना के बाद, पर्यटक कहीं भी जाने से डर रहे हैं। फिर एयर इंडिया की घटना हुई और अब ग्राहक बिल्कुल भी यात्रा करने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 'कई लोग व्यावसायिक उद्देश्य से भी यात्रा करते हैं, लेकिन एयर इंडिया की घटना के बाद, ग्राहक या तो ट्रेन से यात्रा करना पसंद कर रहे हैं या अपनी व्यावसायिक यात्राएं पूरी तरह से रद्द कर रहे हैं। इससे हमारे व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है। हमें कॉल पर पूछताछ भी नहीं मिल रही है। हमें उम्मीद है कि स्थिति कुछ समय तक ऐसी ही रहेगी'।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। जिसमें कई कुख्यात आतंकी भी मारे गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़े और दो दशक बाद चरम पर पहुंच गए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को नाकाम करते हुए उसका माकूल जवाब दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिए। इससे घबराए पाकिस्तान ने भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया।
12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एअर इंडिया की विमान एआई171 एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 241 (एक शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया) लोगों की मौत हो गई है। वहीं जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वो एक मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल था वहां और उसके आसपास मौजदू 29 से ज्यादा लोग भी इस हादसे के शिकार हुए हैं। फिलहाल इस हादसे के बाद डीएनए के जरिए शवों की पहचान और उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।