Hindi News
›
Video
›
India News
›
Maharashtra Flood News: Heavy rain wreaks havoc in Maharashtra, farmers' crops destroyed due to floods
{"_id":"68d45ee29a290bf42f0764cf","slug":"maharashtra-flood-news-heavy-rain-wreaks-havoc-in-maharashtra-farmers-crops-destroyed-due-to-floods-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Flood News :महाराष्ट्र में भीषण बारिश का कहर, बाढ़ की चपेट में आई किसानों की फसल तबाह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra Flood News :महाराष्ट्र में भीषण बारिश का कहर, बाढ़ की चपेट में आई किसानों की फसल तबाह
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 25 Sep 2025 02:43 AM IST
महाराष्ट्र में भीषण बारिश का कहर जारी है। जिसका सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को उठाना पड़ रहा है तो वो हैं महाराष्ट्र के किसान क्योंकि उनकी तैयार हुई फसल को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार ने अपनी ओर से किसानों की मदद के लिए काम करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में आई बाढ़ को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, "कम से कम आधा महाराष्ट्र बाढ़ की चपेट में हैं। तीन दिन से बारिश थम नहीं रही। प्रशासन अलर्ट पर है। नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। आने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इसपर चर्चा की जाएगी। इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है।
वहीं NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की आभारी हूँ। मैंने उनसे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय माँगा था। मैंने आज शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और अनुरोध किया कि वो महाराष्ट्र सरकार से बात करें। महाराष्ट्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। मैंने महाराष्ट्र के किसानों के लिए एक बड़े पैकेज का अनुरोध किया है। उन्होंने वादा किया था कि वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र CM से बात करेंगे
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक और लातुर जिले में सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं महाराष्ट्र में जारी भीषण बारिश और बाढ़ को लेकर सरकार और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं लेकिन किसानों कि चिंता अपने फसल की है. क्योंकि कई फसलें तैयार हो गईं थी कुछ समय बाद उनकी कटाई होनी थी लेकिन तेज बारिश के पानी ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए किसानों को भरोसा दिलाया है कि आने दस दिनों में किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद बाकी का सर्वे होता रहेगा। वहीं विपक्षी दलों की ओर से किसानों को फौरन मदद करने की मांग की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।