Hindi News
›
Video
›
India News
›
New Car Launch 2025: Know the features of Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe and Citroen CC3X.
{"_id":"689c73cebb9e5a801f048509","slug":"new-car-launch-2025-know-the-features-of-mercedes-amg-cle-53-4matic-coupe-and-citroen-cc3x-2025-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"New Car Launch 2025: Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe और Citroen CC3X के जानें फीचर्स।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
New Car Launch 2025: Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe और Citroen CC3X के जानें फीचर्स।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 13 Aug 2025 08:00 PM IST
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नया CLE 53 4MATIC+ कूपे पेश किया है, जो सी-क्लास की फुर्ती और ई-क्लास की जगह और शान का शानदार मेल है। यह टू-डोर लग्जरी परफॉर्मेंस कार करीब 1.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि यह कार देशभर में तुरंत डिलीवरी के लिए तैयार है।इंजन पावर
इस कूपे में 3.0 लीटर M 256M इनलाइन सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें ट्विन टर्बोचार्जिंग और इलेक्ट्रिक कम्प्रेसर शामिल है। इंजन में नए पिस्टन रिंग, बेहतर इंजेक्शन सिस्टम और बड़े टर्बोचार्जर जैसी अपग्रेड्स की गई हैं। जिससे यह 449 बीएचपी पावर और 560 एनएम टॉर्क देता है। ओवरबूस्ट के साथ टॉर्क 600 एनएम तक पहुंच जाता है। इसके अलावा, 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम वाला सेकेंड-जनरेशन स्टार्टर जेनरेटर अतिरिक्त 23 बीएचपी और 205 एनएम देता है। जिससे पिकअप और स्मूदनेस दोनों में सुधार होता है।
इसमें AMG स्पीडशिफ्ट TCT 9G ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। जो फास्ट गियर शिफ्ट और ड्राइविंग मोड के अनुसार परफॉर्मेंस बदलता है। "स्पोर्ट+" और मैनुअल मोड में गियर शिफ्ट बहुत तेज होते हैं, जबकि "कंफर्ट" मोड में फ्यूल एफिशिएंसी पर ध्यान दिया जाता है। कार में पांच ड्राइव मोड - स्लिपरी, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, और इंडिविजुअल मिलते हैं, जो थ्रॉटल, सस्पेंशन, और स्टीयरिंग को एडजस्ट करते हैं।यह कूपे सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, जिसे ऑप्शनल पैकेज से 270 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है।
हैंडलिंग और सस्पेंशन टेक्नोलॉजी
AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी के लिए व्हील्स में टॉर्क का वितरण लगातार एडजस्ट करता है। सस्पेंशन में स्टील स्प्रिंग और एडैप्टिव डैम्पिंग दी गई है, जिसमें कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ जैसे तीन लेवल हैं। रियर-एक्सल स्टीयरिंग लो-स्पीड पर कार को ज्यादा टर्निंग रेडियस देती है और हाई-स्पीड पर स्टेबिलिटी बढ़ाती है।
लग्डरी इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
इंटीरियर में आर्टिको लेदर और माइक्रोकट माइक्रोफाइबर का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें AMG स्टाइलिंग और कंट्रास्ट स्टिचिंग है। 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर AMG "सुपरस्पोर्ट" मोड के साथ आता है, जो G-फोर्स, इंजन टेम्परेचर और लैप टाइम जैसी डिटेल्स दिखाता है। 11.9-इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन MBUX सिस्टम पर चलता है और वॉयस, टच और स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल सपोर्ट करता है। 64 कलर का एम्बियंट लाइटिंग भी स्टैंडर्ड है>। कीमत की भी बात कर लेते हैं....₹1.35 crore (ex-showroom, all-India)
फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen (सिट्रोएन) ने भारत में अपनी नई Citroen C3X (सिट्रोएन सी3एक्स) को लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये से कुछ कम रखी गई है। यह लॉन्च कंपनी की Citroen 2.0 - "शिफ्ट इनटू द न्यू" रणनीति का हिस्सा है। स्टैंडर्ड Citroen C3 पर आधारित यह नया मॉडल फीचर्स और आराम के मामले में एक स्तर ऊपर है। खास बात यह है कि जहां C3 को "हैच विथ अ ट्विस्ट" कहा गया था, वहीं C3X को कंपनी ने सीधे एसयूवी का दर्जा दिया है।Citroen C3X: इंजन और परफॉर्मेंस
C3X दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है -
1.2-लीटर PureTech 82 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
1.2-लीटर PureTech 110 टर्बोचार्ज्ड इंजन (6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)
स्पीड और माइलेज
टर्बो वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 10 सेकंड से कम में पकड़ लेता है। और ARAI के अनुसार 19.3 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि एडवांस्ड कंफर्ट सस्पेंशन भारतीय सड़कों के लिए ट्यून किया गया है और "फ्लाइंग कारपेट" जैसी स्मूद राइड देता है। Citroen C3X: फीचर अपग्रेड
C3X में स्टैंडर्ड C3 की तुलना में 15 नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो आराम, सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाते हैं। इसके अहम फीचर्स में सिट्रोएन का प्रोक्सी-सेंस पैसिव एंट्री और पुश स्टार्ट सिस्टम, सेगमेंट में पहली बार हैंड्स-फ़्री एक्सेस सेटअप और स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इस एसयूवी में सात व्यूइंग एंगल वाला HALO 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर, LED विजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप, LED DRLs और LED इंटीरियर लाइटिंग भी शामिल है।
इंटीरियर में मेट्रोपॉलिटन लेदरेट-रैप्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल, 26 सेमी (10.25-इंच) का टचस्क्रीन (वायरलेस एपल कारप्ले और एड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ) और भारतीय गर्मी के लिए डिजाइन किया गया ट्रॉपिकलाइज्ड ऑटोमैटिक AC दिया गया है। इसके अलावा रियर USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 315-लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।
Citroen C3X: सेफ्टी फीचर्स
एसयूवी में छह एयरबैग, ESP, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS, हाई-स्पीड अलर्ट और पेरिमीट्रिक अलार्म जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Citroen C3X की कीमतें करीब 8 लाख रुपये से कम (नैचुरली एस्पिरेटेड मैनुअल) से शुरू होकर करीब 10 लाख रुपये से कम (टर्बो ऑटोमैटिक) तक जाती हैं। HALO 360° कैमरा सिस्टम चुनिंदा वेरिएंट्स में पेड ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है। बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी सितंबर 2025 की शुरुआत में शुरू होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।