आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। दिल्ली पुलिस डीसीपी ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, '26 जनवरी के लिए 23 तारीख को फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल होती है। इसके लिए परेड का समय 10:30 होता है। इससे दो-तीन घंटे पहले ही ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था कर दी जाती है। इसके चलते रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ, ये तीनों रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 9:15 के बाद ट्रैफिक बंद हो जाएगा, परेड का समय 12-12:15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा। फुल ड्रेस रिहर्सल विजय चौक से शुरू होकर तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक गई। इन मार्गों पर दोनों तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, लोग रिंग रोड आश्रम चौक से सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर से राजघाट से रिंग रोड होते हुए आगे जा सकेंगे। मदरसा से लोधी रोड टी प्वाइंट से अरबिंदो मार्ग से एम्स चौक से रिंग रोड से धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग से शंकर रोड से पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग के रास्ते यात्रा कर सकते हैं।
फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के चलते लालकिले के आसपास आज ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। रिहर्सल के दौरान इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंधः इस दौरान नेताजी सुभाष मार्ग, एलएम बांगड़ मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषादराज मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से इस्लामाबाद तक), महात्मा गांधी मार्ग, रिंग रोड (आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक), राजघाट से आईटीओ, राजघाट से इंटरस्टेट बस टर्मिनल, पुराना रेलवे पुल, शांति वन, लोहे का पुल, जीपीओ व दिल्ली गेट पर आम वाहनों का संचालन बंद रहेगा. इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
इस रास्ते लालकिला तक जाएंगे वीआईपी वाहनः दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, वीआईपी मूवमेंट के लिए राजघाट–रिंग रोड-नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट-नेताजी सुभाष मार्ग और लोहे का पुल-नेताजी सुभाष मार्ग मार्ग खुले रहेंगे. इसी रास्ते से फुल ड्रेस में रिहर्सल में शामिल होने के लिए जाने वाले लोग अपने वाहन से लाल किला तक जा सकेंगे.बसों के रूट में भी बदलावः फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन 13 अगस्त और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में चलने वाली बसों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.