Hindi News
›
Video
›
India News
›
Mentally ill woman dies after being attacked by stray dogs in Kushinagar!
{"_id":"689c3c1cd14cda0f70006697","slug":"mentally-ill-woman-dies-after-being-attacked-by-stray-dogs-in-kushinagar-2025-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर में आवारा कुत्तों का हमला, मानसिक रूप से बीमार महिला की मौत!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कुशीनगर में आवारा कुत्तों का हमला, मानसिक रूप से बीमार महिला की मौत!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 13 Aug 2025 12:47 PM IST
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हाटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अर्जुन डुमरी गांव में मंगलवार रात आवारा कुत्तों के झुंड ने 30 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार महिला को नोच-नोचकर मार डाला। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और गांव के लोगों में गुस्सा और दहशत का माहौल है।
हाटा थाना प्रभारी रामसहाय चौहान के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव पंचायत भवन के पास धान के खेत में एक महिला का शव पड़ा है और उस पर आवारा कुत्ते हमला कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और लाठियों से कुत्तों को खदेड़कर शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम मधुरी था, जो मानसिक रूप से बीमार थी। अनुमान है कि वह किसी कारणवश पंचायत भवन के पीछे गई थी, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद कुत्तों ने शव को नोचना शुरू कर दिया।
गांववालों के अनुसार, मधुरी अक्सर गांव में इधर-उधर घूमती रहती थी। सोमवार को वह अचानक लापता हो गई थी। परिवार ने उसे काफी खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला।
मंगलवार शाम को गांव के ही धान के खेत में उसका शव मिला, जिसके कई हिस्से कुत्ते खा चुके थे। यह नजारा देखकर गांव वाले सन्न रह गए।
गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से जारी है। उन्होंने बताया कि लगभग एक साल पहले इन कुत्तों ने गांव में एक गाय को मार डाला था, और आठ महीने पहले एक बकरी को भी नोचकर मार दिया था।
लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे कुत्तों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) कसया कुंदन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कुत्तों के हमले से हुई या पहले उसकी मौत हो चुकी थी और बाद में कुत्तों ने शव को नोचा।
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
हाटा के एसडीएम योगेश्वर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। ब्लॉक विकास अधिकारी को मौके पर भेजकर पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही कुत्तों के झुंड गलियों और खेतों में घूमने लगते हैं, जिससे लोग घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं।
खासकर बच्चे और बुजुर्ग अब अकेले बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देशभर में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण को लेकर बहस तेज है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं और कई हाईकोर्ट भी इस पर सक्रिय हो गए हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कदम उठाए होते, तो मधुरी की जान बच सकती थी।
कुशीनगर की यह घटना न केवल इंसानी जान के नुकसान का मामला है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए ठोस और त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। जब तक समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजनाबद्ध कदम नहीं उठाए जाते, ऐसे हादसे दोहराए जाने का खतरा बना रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।