Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi Visit USA: PM will go to America to address UNGA, will he talk to Trump on tariff?
{"_id":"689c14e260747665f201f192","slug":"pm-modi-visit-usa-pm-will-go-to-america-to-address-unga-will-he-talk-to-trump-on-tariff-2025-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi Visit USA: UNGA को संबोधित करने पीएम जाएंगे अमेरिका,टैरिफ पर ट्रंप से होगी बात?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Visit USA: UNGA को संबोधित करने पीएम जाएंगे अमेरिका,टैरिफ पर ट्रंप से होगी बात?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 13 Aug 2025 10:00 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी सितंबर में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी वक्ताओं की मसौदा सूची के हवाले से यह खबर आ रही है। यूएनजीए का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा। उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इसमें ब्राजील पारंपरिक रूप से सत्र का पहला वक्ता होगा, उसके बाद अमेरिका का नंबर आएगा।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। यह व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र सत्र को उनका पहला संबोधन होगा। महासभा के 80वें सत्र की उच्च-स्तरीय बहस के लिए वक्ताओं की प्रारंभिक सूची के हिसाब से भारत के शासनाध्यक्ष (HG) 26 सितंबर की सुबह सत्र को संबोधित करेंगे। इस्राइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शासनाध्यक्ष भी उसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में वॉशिंगटन डीसी की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी।
बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी। व्यापार वार्ता चल ही रही थी कि ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया। इससमें नई दिल्ली की ओर से रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरक्त टैरिफ भी शामिल है, जो 27 अगस्त से लागू होगा।यूएनजीए की बैठक के इतर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार मुद्दों को सुलझाने और टैरिफ पर एक सामान्य समझौते पर पहुंचने की कोशिश होगी. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे से ट्रेड डील पर बात बन सकती है.पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की खबर ऐसे वक्त में है, जब भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. 25 फीसदी टैरिफ अभी लागू है, जबकि अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ कुछ दिनों में लागू हो जाएगा.
भारत ने अमेरिकी टैरिफ का विरोध किया है और इसे अनुचित और तर्कहीन बताया है. भारत ने साफ कहा है कि वह किसी भी डील के लिए अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें पर्सनली जो कीमत चुकानी होगी वो चुकाएंगे, मगर किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा.इससे पहले इसी साल फरवरी में पीएम मोदी अमेरिका गए थे. सूत्रों का कहना है कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक स्लॉट के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से संपर्क किया है. फिलहाल, यह 26 सितंबर की सुबह के लिए निर्धारित किया गया है. जबकि डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को बोलने वाले हैं. फिलहाल, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।