ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इसी बीच निक्की की मां का से अमर उजाला ने बात की। जिसमें वो प्रशासन पर भड़कती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत पहले से ही बेटी को परेशान किया जा रहा था, लेकिन उसको ये कहकर समझा देते थे कि रिश्ते निभाने पड़ते हैं। अब निक्की की मां का कहना है कि हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। निक्की की मां ने अपनी बहू के आरोपों पर भी जवाब दिया। हालांकि इन सबके बीच कंचन ने बताया कि ससुराल वाले निक्की को हटाकर विपिन की दूसरी शादी करवाना चाहते थे। घटना की रात मुझे भी डेढ़ से चार बजे तक पीटा गया, मैं बेहोश हो गई। वे लोग निक्की को मारकर दूसरी शादी की योजना बना रहे थे। थाना कासना पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर विपिन भाटी, ससुर सत्यवीर भाटी, सास दया, और जेठ रोहित भाटी के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, और जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल निक्की और कंचन की मां का कहना है कि किसी भी तरह आरोपियों को सजा मिले और निक्की की सास और विपिन को कभी रिहाई ना मिले।
मीनाक्षी ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि'उसकी शादी निक्की के भाई रोहित से साल 2016 में हुई थी. मीनाक्षी का कहना है कि उसके ससुराल वालों(यानी की निक्की और कंचन के माता-पिता और भाई) ने दहेज की मांग को लेकर छोड़ा हुआ है. मीनाक्षी का कहना है कि उसकी शादी को करीब 9 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन वह अब तक मुश्किल से 9 महीने अपने ससुराल में रही होगी. मीनाक्षी का कहना है कि शादी के बाद उसके पिता ने गाड़ी दी थी जिसका एक्सीडेंट एक हफ्ते के भीतर ही हो गया. इसके बाद से ही ससुराल वालों ने उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिया.
मीनाक्षी ने बताया कि दोनों बहनों ने अपनी शादी से पहले उसके साथ मारपीट की थी मां के साथ मिलकर. मीनाक्षी ने ये भी आरोप लगाया है कि निक्की की मां रोहित से उसे पिटवाती थी जिसमें निक्की और कंचन भी शामिल रहती थीं.मीनाक्षी ने बताया कि उसने साल 2020 में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस फाइल किया था. बाद में सुलह समझौते के बाद केस वापस ले लिया गया. लेकिन फिर से वही सब अत्याचार करना शुरू हो गया. मीनाक्षी ने ये भी बताया कि पिछले साल रोहित ने उसके भाइयों पर गोली चलाई थी.