{"_id":"687b8bcecc313d56720b7ece","slug":"video-senior-citizen-society-organized-a-free-medical-camp-specialist-doctors-conducted-checkups-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सीनियर सिटीजन सोसाइटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीनियर सिटीजन सोसाइटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच
सीनियर सिटीजन एंड सिविल सोसाइटी रजिस्टर की तरफ से स्थानीय संयोग घर बैंक्वेट हाल में शनिवार को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री माता वैष्णों देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से आए कार्डियोलॉजी डॉक्टर मुकेश कुमार शर्मा व यूरोलॉजी डॉक्टर शिव कुमार शर्मा ने आए हुए मरीजों की जांच की।
हाल में आने वाले मरीजों की रजिस्ट्रेशन की गई इस के बाद डॉक्टर ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। सोसाइटी के प्रधान नंद शर्मा ने बताया कि कुछ लोग बेहतरीन उपचार के लिए नारायणा अस्पताल नहीं जा सकते लोगों की सुविधा के लिए शिविर लगाया गया जहां पर आए विशेषज्ञ डॉक्टर ने आने वाले लोगों को सलाह परामर्श दिया। कुछ टेस्ट मौके पर ही किए गए जिनकी रिपोर्ट भी डॉक्टर को दिखाई गई। आए हुए लोगों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय समय पर लगा इस का लाभ आम लोगों को देना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।