बड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़भेली में गुरुवार शाम एक 11 वर्षीय नाबालिग बालक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। मृतक बालक आयुष पिता पन्नालाल मेघवाल शाम को खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद उसका शव गांव में ही एक मकान के पीछे प्लास्टिक की थैली में खून से लथपथ हालत में मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुक्रवार सुबह मेडिकल पैनल द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने डग रोड पर चक्काजाम कर आरोपी का घर गिराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। चक्काजाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसडीएम मिलिंद ढोके के समझाने और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और यातायात बहाल किया गया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में बनेगा प्रदेश का पहला ऑक्सीजन गार्डन, 11 एकड़ में लगेंगे लाखों पौधे
पुलिस जांच में सामने आया है कि आयुष की हत्या खटिया के लकड़ी के पाये से सिर पर हमला कर की गई थी। उसके बाद आरोपी ने गला दबाया और मृत शरीर को प्लास्टिक की थैली में भरकर एक मकान के पीछे फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है, जो शक के घेरे में है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस बालक के साथ किसी गलत हरकत की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है। मामले की पुष्टि एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
टीआई कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपी नाबालिग से पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि मृतक आयुष के माता-पिता मजदूरी के सिलसिले में राजस्थान में रहते हैं, जबकि वह अपने ताऊजी के साथ ग्राम गुड़भेली में रह रहा था।