{"_id":"68cd2449c4e056247306d202","slug":"video-lkhanauu-ma-fana-aaya-ta-khana-ka-thal-chhaugdha-nakal-gaya-yavaka-sabha-nal-ma-mal-lsha-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"लखनऊ में फोन आया तो खाने की थाली छोड़ निकल गया युवक, सुबह नाले में मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ में फोन आया तो खाने की थाली छोड़ निकल गया युवक, सुबह नाले में मिली लाश
राजधानी लखनऊ में गुरुवार की देर घर से निकले युवक का शव गांव से एक किमी दूर नाले में पड़ा मिला। घटना नगराम क्षेत्र के छतौनी गांव की है। गांव निवासी रामफेर (35) का शव गांव से एक किमी दूर सलेमपुर अचाका गांव के पास नाले में पड़ा मिला। खबर मिली तो परिजन भागकर पहुंचे। उन्होंने हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
बताया गया कि रामफेर मजदूरी के साथ बैंड बाजा बजाने का काम करता था। वह तीन भाइयों पवन, सुभाष में मंझला था। परिवार में मां जगराना, पत्नी मीरा, बेटी प्रियांशी (13) और प्रिंस (10) हैं। पिता की मौत पहले हो चुकी है। पत्नी मीरा और चाचा नागेश्वर ने बताया कि गुरुवार की रात पड़ोस में तेरहवीं थी। सब लोग निमंत्रण में गए थे। रामफेर को घर पर खाना लाया गया था। पत्नी ने बताया कि रात 7.30 बजे खाना खा रहे थे, तभी उनके फोन पर किसी की कॉल आई।
इस पर वह खाना छोड़कर घर से बाहर फोन पर बात करते हुए निकल गए। घर में बोले कि अभी आ रहा हूं। लेकिन, देररात तक घर नहीं लौटे। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। सुबह गांव से करीब एक किमी दूर नाले में औंधे मुंह उसका शव पड़ा मिला। रामफेर के दोनों भाई सुबह एक केस में पेशी के लिए लखनऊ कोर्ट के लिए निकल गए थे। खबर मिली तो वापस लौटे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एसओ विवेक चौधरी ने बताया कि रामफेर शराब का लती था। शरीर पर चोट के जाहिरा निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पत्नी व मां ने पड़ोसी रामतीरथ पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया कि रामफेर पान मसाला की गुमटी रखे था, रामतीरथ रोज विवाद करता था। उसका फोन मौके पर नहीं मिला है। शव से कुछ दूरी पर दो गिलास व पानी के पांच पाइच व देशी शराब के दो खाली पौव्वा पड़े मिले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।