Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Lucknow News
›
VIDEO: बाराबंकी में महिला सिपाही का हत्यारोपी सिपाही इंद्रेश मौर्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया पूरे घटनाक्रम का खुलासा
{"_id":"688b58b19fa7cf53710aee1c","slug":"video-video-brabka-ma-mahal-sapaha-ka-hatayarapa-sapaha-itharasha-maraya-garafatara-palsa-na-kaya-para-ghatanakarama-ka-khalsa-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बाराबंकी में महिला सिपाही का हत्यारोपी सिपाही इंद्रेश मौर्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया पूरे घटनाक्रम का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बाराबंकी में महिला सिपाही का हत्यारोपी सिपाही इंद्रेश मौर्य गिरफ्तार, पुलिस ने किया पूरे घटनाक्रम का खुलासा
बाराबंकी पुलिस को महिला सिपाही विमलेश पाल के चर्चित हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने संयुक्त प्रयास से उसे गिरफ्तार किया।
इस बीच मामले में नए तथ्य भी सामने आए हैं। मृतका के जीजा दिलीप पाल ने दावा किया है कि पुलिस को विमलेश की स्कूटी 27 जुलाई को ही मिल गई थी, जबकि शव 30 जुलाई को बरामद हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्कूटी की बरामदगी को घटना स्थल से दिखाकर तथ्य छिपाने की कोशिश की है।
दिलीप पाल ने यह भी बताया कि उन्होंने एसपी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मांगी थी। इस पर एसपी ने उन्हें बताया कि इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मसौली थाना से प्राप्त की जा सकती है।
गौरतलब है कि महिला सिपाही विमलेश चौहान का शव 30 जुलाई को मसौली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। शव की स्थिति अत्यंत खराब थी, जिससे हत्या और दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई थी। मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि मृतका के परिजन जांच पर सवाल उठा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।