इंदौर से एक फिल्मी कहानी जैसी खबर सामने आई है।दरअसल इंदौर पुलिस के पास एक ऐसा मामला पहुंचा जिसे सुनकर पुलिस भी हौरान हो गई।इंदौर में ४५ साल की महिला अपना घर छोड़ एक युवक के साथ चली गई। युवक ऑटो चालक था और महिला से 13 साल छोटा था।महिला ने घर में रखे 47 लाख रुपये भी उड़ा लिए।
इंदौर की हाजी कॉलोनी की ये घटना है जहां करीब आठ दिन पहले वह घर से चली गई और साथ ले गई 47 लाख रुपये। इसके बाद खजराना पुलिस थाने में पहुंचकर महिला के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला प्रेम प्रसंग का है हालांकि रिपोर्ट महिला की गुमशुदगी की लिखी गई है। खजराना पुलिस की माने तो 8 दिन से लापता इस महिला को फिलहाल खोजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला करोड़पति परिवार से है और काफी संपत्ति की मालकीन है फिलहाल पुलिस फरार महिला और युवक को तलाश रही है।
Next Article
Followed