शनिवार देर रात शहडोल से कोतमा की ओर पेट्रोल और डीजल लेकर जा रहा एक टैंकर संधा तिराहे और पसला के बीच, भोलगढ़ के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में लगभग 12,000 लीटर ज्वलनशील पदार्थ सड़क पर फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से बदरा और संधा तिराहे के बीच यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया तथा वाहनों को केशवाही रोड की ओर डायवर्ट किया गया।
ये भी पढ़ें- कानूनी पच्चड़े में फंसे संजय पाठक: हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर तक मांगा जवाब, जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने लगाया आरोप
टैंकर से रिस रहे विस्फोटक पदार्थ के कारण आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पूरे हाइवे को सील कर दिया। कोतवाली, कोतमा, भालूमाड़ा, चचाई और ट्रैफिक पुलिस की टीमों को अलर्ट कर हाइवे पर तैनात किया गया। रात 8 बजे से लेकर लगभग 12 बजे तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान मौके पर डटे रहे। देर रात क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ को सुरक्षित रूप से खाली टैंकर में शिफ्ट किया गया। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। इस दौरान भारी वाहन जाम में फंसे रहे, जबकि हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया।