अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बच गई। लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस में सवार 32 वर्षीय मधु लक्ष्यकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पानी भरने उतरी थीं। इस दौरान ट्रेन चलने लगी, तो वह दौड़कर चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गईं।
ये भी पढ़ें:
जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी
यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। जीआरपी थाना प्रभारी लखन सिंह रघुवंशी और आरक्षक अभिषेक चौहान मौके पर पहुंचे। शुरुआत में महिला को सामान्य तरीके से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एक पुलिसकर्मी बाजार से सड़क खोदने वाली ड्रिल मशीन लेकर आया। प्लेटफॉर्म की सीमेंट-कंक्रीट संरचना को काटकर करीब 40 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को सुरक्षित निकाला गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
ये भी पढ़ें:
'क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही', इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान
अलीगढ़ की रहने वाली मधु अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर जा रही थीं। हादसे में उन्हें सिर और पीठ में चोटें आई हैं। उन्हें अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।