जिले के जिला अस्पताल परिसर में हुई शर्मनाक हरकत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि अस्पताल के बीचों-बीच बने पार्क और एक अन्य स्थान पर दो युवकों द्वारा अश्लील हरकत किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया और अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत जांच के आदेश जारी किए।
कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल के उसी स्थान पर ले जाकर सीन रिक्रिएट कराया, जहां यह शर्मनाक कृत्य हुआ था।
ये भी पढ़ें: Harda News: सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहरें ओवरफ्लो, खेत बने तालाब, किसानों ने की मुआवजे की मांग
पुलिस के अनुसार दोनों घटनाओं से जुड़ी महिलाओं को भी नोटिस जारी किए गए हैं। कोतवाली टीआई रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो वायरल कैसे हुआ और इसमें और कौन लोग शामिल थे।