मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले के अंजड़ ब्लॉक में एक ऐसा हादसा सामने आया है, जिसमें सड़क पर चल रहे एक बाइक सवार की बाइक का अगला पहिया अचानक हवा में उठ जाता है। और इसके चलते वह बाइक सवार हादसे का शिकार होकर नीचे गिर जाता है। वहीं, उसकी बाइक घिसटते हुए करीब 10 से 15 फीट आगे तक चली जाती है।
इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखने पर मालूम चलता है कि किस तरह से यह बाइक सवार इस हादसे से बाल बाल बच गया। वहीं, हादसे का कारण इस बाइक सवार के आगे सड़क पर चल रहा एक आइसर ट्रक रहता है, जिससे लटकती हुई रस्सी का एक सिरा बाइक में फंस जाता है और उसी के चलते बाइक दुर्घटना का शिकार होती है। इधर, मामला फिलहाल पुलिस तक पहुंचा है और घायल बाइक सवार का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।
बड़वानी के अंजड़ नगर स्थित पुराने थाने के ठीक सामने एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, इंदौर के ट्रांसपोर्ट से खेरची माल भरकर, नगर में एक आइसर ट्रक सामान बांट रहा था। इस दौरान ट्रक के बाहरी हिस्से में लटक रही रस्सी में पीछे आ रहे एक युवक की बाइक क्रमांक MP-46 MD-2359 फंस जाती है, जिसमें फंसकर बाइक का अगला पहिया हवा में उठ जाता है। बाइक सवार कुछ समझ पाता तब तक वह हादसे का शिकार होकर सड़क पर गिर जाता है। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि युवक हेलमेट पहने होता है, जिसके चलते नीचे गिरने के बावजूद उसका सिर इस हादसे में जख्मी होने से बच जाता है, और उसे हाथ और पैर में चोट आती है।
बाल-बाल बचा हादसे का शिकार युवक
वहीं, शोर मचाने पर जब तक ट्रक चालक उसका वाहन रोकता है, तब तक ट्रक से लटक रही रस्सी बाइक को करीब 15 फीट तक घसीट कर ले जाती भी वीडियो में दिखाई दे रही है। इधर, घायल युवक का अंजड़ के सिविल अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। वहीं, उसके परिजनों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत करने की बात कही है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद उसे देखकर नगर में हर कोई यही कह रहा है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय। क्योंकि इस हादसे में घायल युवक की मौत भी हो सकती थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।