अशोका गार्डन में मुस्लिम बस्ती के बीच रहने वाले एक हिंदू परिवार को लक्ष्य बनाकर एक मुस्लिम परिवार ने हमला बोल दिया। दोनों परिवारों के बीच तीन महीने से अनबन चल रही थी। इससे पहले भी दोनों परिवार का मामला थाने पहुंचा था। लेकिन, थाना प्रभारी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन, ताजा बवाल के बाद हिंदू उत्सव समिति सक्रिय हुई और उसने थाने का घेराव कर दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्लिम बाहुल्य कॉलोनी में हिंदू कम हैं, इसलिए वह उन्हें खटक रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भोपाल गैस कांड की बरसी पर आरोप लगाने वालों को विधायक की चेतावनी, कहा-संभलकर बोलो वरना होगी कार्रवाई
सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज उमेश तिवारी ने बताया कि विवाद अशोक विहार कॉलोनी में मंगलवार रात लगभग साढ़े दस बजे हुआ। यहां रहने वाले अर्जुन यादव के घर में सलीम, शबनम, नायाब समेत अन्य परिजन घर के भीतर घुस गए। आरोपियों ने पत्थर, लोहे की रॉड और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। हमले में अर्जुन यादव के दो बेटे कार्तिक और अनुज गंभीर रूप से जख्मी हैं। सिर पर गंभीर चोट आने से चिकित्सक ने जान को खतरा बताया। इसलिए पुलिस की तरफ से गाली-गलौज, मारपीट, धमकाना, घर में घुसकर रंगदारी दिखाना और हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरण में जुड़े सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। इनमें चार विधि विरोधी बालक भी शामिल थे। सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि दोनों परिवार एक ही कॉलोनी में रहता है। बच्चों के विवाद को लेकर तीन-चार महीने से कहासुनी दोनों परिवारों के बीच चल रही थी।
ये भी पढ़ें- स्कूल में गीता जयंती समारोह में छात्रों ने लगाए मुस्लिम धर्म के नारे, प्रभारी प्राचार्य को हटाया
कई महीने से चल रहा था विवाद
हिंदू परिवार के घर में घुसकर मारपीट की घटना का पता चलते ही हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी और अन्य संगठनों के पदाधिकारी उनके घर पहुुंच गए। तिवारी ने बताया कि अर्जुन यादव जिस जगह रहते हैं वह मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र हैं। इसलिए यहां रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यक होने के कारण उन्हें सलीम का परिवार दबाने की कोशिश कर रहा था। वह चाहता था कि इस इलाके से छोड़कर जाएं ताकि उनकी संपत्ति पर वे अपना वर्चस्व जमाकर लैंड जिहाद करें। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी थी कि यदि चौबीस घंटे के भीतर में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने में होने वाला यह प्रदर्शन बीच सड़क पर किया जाएगा। इसके बाद अशोका गार्डन पुलिस हरकत में आई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।