तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के कथित विवादित बयान को लेकर बंगाल, दिल्ली, गुजरात एमपी समेत कई राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखी जा रही है। वहीं, एमपी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है। रविवार को कार्यकर्ता शिकारपुरा थाने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मोइत्रा के बयान को लेकर बुरहानपुर में भी सियासी पारा गर्म है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि अगर मामले में एफआईआर नहीं हुई तो वे धरना देंगे और इसे अदालत तक ले जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने आवेदन ले लिया है और इसे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने की बात कही है।
मोइत्रा का बयान बेहद गंभीर व आपराधिक-बीजेपी
इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र पाटील ने बताया कि दो दिन पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मोइत्रा ने गृहमंत्री को धमकी दी और बेहद गंभीर व आपराधिक बयान दिया, जिसका प्रसारण कई राष्ट्रीय चैनलों पर हुआ।
ये भी पढ़ें- Ujjain Mahakal: VVIP ही नहीं बैठेंगे आगे! अब पहले से तय होगा बैठने का स्थान, जानें कैसे मिलेगी आगे की जगह
सख्त कार्रवाई की उठी मांग
भाजपा नेताओं का कहना है कि सांसद जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए ऐसा बयान बेहद निंदनीय है और उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल पवार ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Flood In Punjab: बाढ़ और बारिश की मार से पंजाब बेहाल, 3 सितंबर तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश