सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड पर शुक्रवार शाम करीब 8:10 बजे 20 वर्षीय राज पाठक पुत्र महेंद्र पाठक पर छह से अधिक लोगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक को सिर, हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों के मुताबिक राज अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में घूम रहा था। तभी साहू की चक्की के पास रहने वाले मनीष, नंदू, पप्पू, पुलाव दादा, चंदू और चतुर कुशवाहा सहित अन्य आरोपियों ने उसे अचानक घेर लिया और लोहे की रॉड, लाठी-डंडों, कट्टे की बट और पत्थरों से बेरहमी से पीट दिया। हमले में राज गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घायल युवक को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर ग्वालियर रेफर कर दिया। युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर के बाद अब भोपाल में भी होगा प्रदूषण मुक्त सफर, 21 दिसंबर से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
सूचना मिलते ही SP अगम जैन, CSP अरुण सोनी, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों द्वारा बताए गए नामों के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इधर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है। पुलिस टीमों को दबिश देकर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है।