{"_id":"693c4bd165e025f9d9071502","slug":"video-four-arrested-for-transporting-ganja-worth-rs-37-lakh-in-12-inverters-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: 12 इनवर्टर में भरकर ला रहे थे 37 लाख का गांजा, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: 12 इनवर्टर में भरकर ला रहे थे 37 लाख का गांजा, चार गिरफ्तार
मेरठ। दौराला के सिवाया टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने एक वोल्वो बस से उतरे चार तस्कर से 37 लाख रुपये कीमत का 72 किलो गांजा बरामद किया। टीम ने गांजे को कब्जे में लेते हुए तस्करों को हिरासत में ले लिया। थाने पर पुलिस और नारकोटिक्स टीम तस्करों से पूछताछ में जुटी है। नारकोटिक्स और थाना दौराला टीम सिवाया टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सिवाया टोल प्लाजा पर एक वोल्वो बस से दो युवक उतरे और उन्होंने बस से कपड़े के बैगों में पैक 12 इंवर्टर उतारे। उनके दो साथी पहले से वहां मौजूद थे। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने चारों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि बैग में इंवर्टर पैक है, जो दुकानों पर बेचे जाने है। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने जब बैग से इंवर्टर निकलवाकर खोले तो उनके अंदर गांजा भरा मिला। टीम ने बरामद इंवर्टर को कब्जे में लेते हुए चारों तस्करों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने पर पूछताछ में गांजा तस्कर मुजफ्फरनगर जिले के इस्सा गांव निवासी मोहर्म और थाना भोपा के तिस्सा गांव निवासी साजिद ने बताया कि वह उड़ीसा से वोल्वो बस में सवार होकर 12 इंवर्टर में गांजा भरकर लाए थे। उनका साथी थाना भोपा के इस्सा निवासी अकदस भी उड़ीसा से ही दूसरी बस में सवार होकर आया था, जो उनसे पहले सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचा था। अकदस ने गांजा लेकर आने की जानकारी गांजा सप्लायर थाना दौराला के नगर पंचायत दौराला के वार्ड 13 मोहल्ला ब्रहमपुरी निवासी अरविंद उर्फ भूरा को दी। तीनों तस्करों ने अरविंद उर्फ भूरा के लिए काम करने और उड़ीसा के जयपुर से लाकर देने की जानकारी दी। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नारकोटिक्स और गोपनीय एजेंसी टीम तस्करों से पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।