{"_id":"693c5787461b86203800aac6","slug":"video-the-magic-of-yoga-shines-at-the-baseball-competition-garnering-a-lot-of-applause-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: बेसबॉल खेल प्रतियोगिता में छाया योगा का जादू, खूब लूटी वाहवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: बेसबॉल खेल प्रतियोगिता में छाया योगा का जादू, खूब लूटी वाहवाही
मेरठ। हस्तिनापुर कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालय बेसबॉल महिला- पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर डॉ. मोनिका सिंह ने सभी अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया। आयोजन सचिव प्रोफेसर जितेंद्र बालियान ने बेसबॉल खेल के उद्भव, विकास और प्रतियोगिता से जुड़े नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेसबॉल का उद्भव और विकास 16 वीं शताब्दी से लेकर 18वीं शताब्दी के मध्य हुआ और आगे चलकर यह खेल अमेरिका में पूर्ण रूप से विकसित हुआ किंतु भारत में करीब 25 राज्य इस खेल को खेल रहे हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर जितेन्द्र बालियान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन इस प्रतियोगिता में 19 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया है। टीमों के चयन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से आब्जर्वर और सैलेक्टर के रूप में प्रोफेसर भीष्म सिंह, अमर सिंह डिग्री कालिज लखावली, प्रोफेसर संदीप कुमार पी.जी. कॉलेज रासना ,प्रोफेसर ओमपाल सिंह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मौजूद रहे। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने विभिन्न खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई उन्होंने योग के क्षेत्र में आश्चर्यचकित करतब दिखाये जिसे देखकर मुख्य अतिथि आश्चर्य चकित हो गए। इस अवसर पर ऋषिपाल सिंह ,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम ने योगा की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति ने आगुंतक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।