छिंदवाड़ा जिले में जुन्नारदेव के वार्ड नंबर-10 में बुधवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने आठ वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, कार्तिक जायसवाल घर के पीछे ग्राउंड में खेल रहा था। तभी अचानक 7-8 कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्चों का शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। घायल कार्तिक को तुरंत जुन्नारदेव सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर अखिलेश कोठारी के अनुसार, बच्चे के चेहरे, हाथ और पैर सहित पूरे शरीर में कई जगह गहरे जख्म हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर चिंता जताई है और प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
लगातार आवारा कुत्ते बने परेशानी
छिंदवाड़ा में पिछले दिनों अमरवाड़ा में एक 12 साल की मासूम की कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। वहीं, बुधवार को एक बार फिर जुन्नारदेव नगर में कुत्तों का आतंक देखने को मिला। उसके बाद हर कोई सहम गया, फिलहाल नगर वासी आवारा कुत्तों से परेशान हो गए हैं।
खतरे से बाहर है मासूम
डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मासूम खतरे से बाहर है। लेकिन जिस तरह से कुत्ते उसे काटा है, उसके लिए घातक भी साबित हो सकता था। परिजन इस हादसे के बाद उचित कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं।
Next Article
Followed