छिंदवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हत्या और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। नरसिंहपुर जेल से पैरोल पर बाहर आया था। आरोपी का नाम गणेश उर्फ गोलू है और वह सिवनी जिले के भैरवगंज का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि वह 2010 के हत्या और लूट के मामले का आरोपी है और उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
वह नवंबर 2023 में नरसिंहपुर जेल से पैरोल पर बाहर आया था और उसके बाद से ही फरार चल रहा था। पैरोल पर छूटने के बाद उसने छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में अमित स्वीट्स, बिकानेर स्वीट्स, जलसा बेकरी, ड्राईक्लीन की दुकान सहित कई दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके पास से 2500 रुपये और एक लोहे का लीवर बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 18 अपराध दर्ज हैं, जिसमें से 1 हत्या और लूट, 12 चोरी, 2 अवैध रूप से हथियार रखने, 2 अवैध रूप से शराब रखने और एक पैरोल से फरार होने का मामला शामिल है।
नवम्बर 2023 में पैरोल से फरार
बताया जा रहा है कि शातिर चोर रघुवीर नवंबर 2023 से पैरोल पर है, जिसने पैरोल से छुटने पर कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र मे एक चोरी एवं कोतवाली थाना क्षेत्र मे अमित स्वीट्स की दुकान, बीकानेर स्वीट्स की दुकान, जलसा बेकरी, ड्राइक्लीन की दुकान में तथा सिवनी में पांच दुकानों में चोरी की घटना करना स्वीकार किया, जिसके विरूध थाना स्टेशनगंज नरसिंहपुर में अपराध क्रमांक 117/24 धारा-224 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के द्वारा चोरी किये रुपये को इधर-उधर घुमने एवं शराब पीने में खर्च कर देना बताया है। चोरी किया मोबाइल कहीं फेंक देना बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
18 अपराध है पंजीकृत
आरोपी के विरूध अभी तक कुल 18 अपराध पंजीबध हैं, जिसमें एक अपराध हत्या एवं लूट का 12 अपराध चोरी के दो अपराध अवैध रूप से हथियार रखने के दो अपराध अवैध रूप से शराब रखने के एवं एक अपराध पैरोल से फरार होने पर पंजीबद्द किया गया है।