दमोह जिले के हटा विधानसभा से भाजपा विधायक उमा देवी खटीक का एक विदेशी नस्ल का कुत्ता शुक्रवार रात सड़क हादसे में मारा गया। बताया गया कि कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा की कार से कुत्ता कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में विधायक उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप खटीक ने मनु मिश्रा की कार में तोड़फोड़ कर दी। इसी दौरान एक मीडियाकर्मी जब इस घटना का वीडियो बनाने पहुंचा, तो उसके साथ भी मारपीट कर दी गई। घटना से नाराज होकर मीडियाकर्मियों ने शनिवार दोपहर अस्पताल चौराहे पर धरना दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ।
मोह में भाजपा विधायक उमा देवी खटीक ने बताया कि हादसा कांग्रेस नेता मनु मिश्रा के बेटे के ससुराल में आयोजित शादी समारोह के दौरान हुआ। उनके नाती का विदेशी नस्ल का पालतू कुत्ता, जिसे उत्तराखंड से ₹80,000 में खरीदा गया था और जिसकी उम्र सिर्फ तीन महीने थी, तेज रफ्तार कार की टक्कर से मर गया। इस टक्कर में उनका भतीजा भी घायल हो गया। विधायक उमा देवी ने कहा कि मौके पर मौजूद पत्रकार को पहले ही कवरेज से मना कर दिया गया था। बाद में उनके नाती और भतीजे ने थाने जाकर पत्रकार से माफी भी मांगी।
यह भी पढ़ें: 45 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बेहोश मिली, अंदरूनी अंग बाहर पड़े थे, कुछ देर बात मौत; यह भी आशंका
वहीं, मीडियाकर्मी ने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे प्रिंसदीप खटीक और उनके परिवार के लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। शिकायत के बावजूद हटा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसी बात को लेकर पत्रकारों ने अस्पताल चौराहे पर धरना दिया। एएसपी संदीप मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से ज्ञापन लेकर दो दिन में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस मामले में न तो विधायक पक्ष और न ही कांग्रेस नेता की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।