Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Sonebhadra News
›
In Sonbhadra the nodal officer took stock of the drinking water project took feedback from the public by organizing a chaupal and gave instructions
{"_id":"68320ac5d5a05585340be84a","slug":"video-in-sonbhadra-the-nodal-officer-took-stock-of-the-drinking-water-project-took-feedback-from-the-public-by-organizing-a-chaupal-and-gave-instructions-2025-05-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में नोडल अफसर ने पेयजल परियोजना का हाल जाना, चौपाल लगाकर जनता से लिया फीडबैक, दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में नोडल अफसर ने पेयजल परियोजना का हाल जाना, चौपाल लगाकर जनता से लिया फीडबैक, दिए निर्देश
सोनभद्र जिले में विकास परियोजनाओं की प्रगति देखने के लिए नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे शनिवार को सोनभद्र पहुंचे। दो दिवसीय भ्रमण के पहले दिन उन्होंने वृहद गो संरक्षण केंद्र चोपन, जल जीवन मिशन की पटवध और केवधा ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत टापू में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
चौपाल में ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित हर घर नल से जल योजना से उपलब्ध पानी कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें घर पर ही टोटी के माध्यम से पानी उपलब्ध हो रहा है। इससे पहले उन्हें दूर से पानी लाना पड़ता था। ग्राम समूह की महिलाओं ने पानी के गुणवत्ता की जांच नोडल अधिकारी के सामने की। जलनिगम के एक्सईएन ने बताया कि ग्राम सभा में 293 घरों में हर घर नल योजना के तहत पानी की आपूर्ति की जा रही है। नोडल अधिकारी ने शासन से संचालित निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों का समयबद्ध केवाईसी कराते हुए योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान जलनिगम के एक्सईएन ने बताया कि 777.41 करोड़ लागत की यह परियोजना है, जिससे 663 ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी है। अभी कुछ ग्रामों में आपूर्ति की जा रही है। नोडल अधिकारी ने जैकवेल, इंटेकवेल का निरीक्षण भी किया। वृहद गो संरक्षण केंद्र चोपन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवीओ को गोशाला में छोटे पशु व बड़े पशुओं को रखने के लिए बाड़े बनाने के निर्देश दिए, जिससे पशु आपस में लड़ने न पाएं। पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा व पशु आहार देने और नियमित टीकाकरण कराने को कहा। बीडीओ और सीवीओ को नियमित रूप से आश्रय स्थल का निरीक्षण करते रहने की हिदायत दी। हरा चारा के लिए उपजाऊ जमीन बनाकर परिसर में उगाने को कहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।