{"_id":"68320ab4a273120fc30e52f2","slug":"video-samadhan-diwas-in-bhadohi-dm-and-sp-heard-complaints-in-koirauna-police-station-2025-05-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"भदोही में समाधान दिवस, डीएम और एसपी ने कोइरौना थाने में सुनी शिकायतें, निस्तारण के लिए टीम का गठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भदोही में समाधान दिवस, डीएम और एसपी ने कोइरौना थाने में सुनी शिकायतें, निस्तारण के लिए टीम का गठन
ज्ञानपुर जिले के नौ थानों में शनिवार को समाधान दिवस में आए 86 शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। पूर्व की तरह एक बार फिर निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस टीम का गठन किया गया। कुल 97 प्रार्थना पत्रों में 89 राजस्व विभाग और आठ पुलिस विभाग के शामिल रहे।
समाधान दिवस पर शनिवार को कोइरौना थाने में डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शिकायतें सुनी। डीएम ने कहा कि दूर-दराज से आने वाले फरियादियों की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। जमीन से जुड़े सभी प्रकरणों में पुलिस और राजस्व की टीमों को संयुक्त रूप से मौके पर जाने का निर्देश दिया गया। पुलिस विभाग के आंकड़ो पर गौर करें तो थानों में कुल 97 मामले आए। इसमें राजस्व के 89 और पुलिस के आठ रहे। आठ पुलिस और तीन राजस्व का मामला निस्तारण किया गया। इसके बाद डीएम और एसपी ने कोइरौना थाने के भोजनालय, शस्त्रागार, मालखाना और महिला हेल्प डेस्क आदि का औचक निरीक्षण किया। ऊंज थाने में एसडीएम ज्ञानपुर शिव प्रकाश यादव की अध्यक्षता में फरियाद सुनी गई। ज्ञानपुर कोतवाली में एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी गई। प्रभारी निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने बताया कि यहां कुल 12 मामले आए, जिसमें एक का निस्तारण नहीं हो सका। इसके लिए टीम गठित की गई है। सुरियावां कोतवाली में कुल आठ मामले आए, जिसमें दो पुलिस और छह राजस्व विभाग के रहे। यहां पर एक मामले का निस्तारण किया गया। तहसीलदार अजय सिंह ने शिकायतें सुनकर निस्तारण का भरोसा दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव आदि रहे। दुर्गागंज थाना परिसर में उप जिलाधिकारी न्यायिक भान सिंह और थाना प्रभारी रामनयन यादव ने फरियादियों की फरियाद सुनी। कुल सात मामले आए हुए थे, जो राजस्व संबंधित थे। जिनमें से एक का निस्तारण किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।