नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कल शहर के मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आम जनता की शिकायतें सुनते हुए कई गंभीर मुद्दों को उठाया और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
जूली ने कोटा में हो रही छात्र आत्महत्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि कोटा में आए दिन बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार कोचिंग माफिया के साथ मिली हुई है। सरकार की नाकामी के चलते युवा अपनी जान गंवा रहे हैं और कोई जवाबदेही तय नहीं हो रही।
ये भी पढ़ें: Alwar News: खेत के रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के दो पक्षों में भिड़ंत, दस से ज्यादा लोग घायल
उन्होंने मुख्यमंत्री के हालिया अलवर दौरे को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री आए थे लेकिन एक पैसे का भी काम किए बिना लौट गए। यह सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुकी है।
राज्य सरकार के कामकाज पर तंज कसते हुए जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों की चापलूसी में लगे हैं। इन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है, जनता की नहीं। जब जनता पानी जैसे अहम मुद्दे उठाती है तो ये मंच छोड़कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पंजा भाजपा को गंजा कर देगा। जनता अब जाग चुकी है और बदलाव निश्चित है।